Homeखेलशाहिद अफरीदी ने मोदी को जालिम कहा, बाद में मारी पलटी

शाहिद अफरीदी ने मोदी को जालिम कहा, बाद में मारी पलटी

कश्मीर के सवाल पर नाम लिए बगैर बोले- जहां जालिम होगा, उसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा
दोहा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने दोहा में मीडिया से बात करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर जालिम कहा है। वे कश्मीर मुद्दे पर बोल रहे थे। लेकिन जैसे ही मीडिया ने उनसे कहा कि कोई आदमी अगर अच्छा काम कर रहा है, तरक्की हो रही है, टूरिज्म बढ़ रहा है तो वह जालिम कैसे हो सकता है। इस पर आफरीदी ने पलटी मारते हुए कहा कि देखिए मैं यहां क्रिकेट खेलने आया हूं। ये मुद्दा आप कहीं और लेकर जा रहे हैं। अगर मैं कोई स्टेटमेंट दे दूं तो मैं नहीं चाहता कि कोई विवाद हो।

प्यार को बढ़ाओ, नफरत को नहीं बढ़ाओ

उन्होंने कहा कि प्यार को बढ़ाओ, नफरत को नहीं बढ़ाओ। आफरीदी ने कहा कि मैं यहां भारतीय क्रिकेटरों सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी से मिला हूं। रैना ने मुझे बैट दिया है। दरअसल शाहिद अफरीदी इस समय दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। फाइनल से पहले जब अफरीदी से कश्मीर के हालात और भारत के प्रधानमंत्री पर उनके बयान के बारे में पूछा गया तो अफरीदी ने कहा, ’दुनिया में जहां जालिम होगा, मैं उसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा। फिर चाहे वह किसी भी देश और धर्म का हो।’

लीजेंड्स लीग का फाइनल खेल रही है अफरीदी की टीम

शाहिद अफरीदी की टीम एशिया लायंस इस समय वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ लीजेंड्स लीग का फाइनल खेल रही है। इससे पहले अफरीदी ने एक फैन को तिरंगे पर ऑटोग्राफ दिया था। इसके बाद उन्हें भारतीयों ने सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments