प्रदेश में औषधीय पौधों की पैदावार बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास जरूरी, प्रमुख सचिव आयुष प्रतीक हजेला ने कार्यशाला को किया संबोधित
भोपाल। वैश्विक बाजार में औषधीय उत्पादों की माँग लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में औषधीय पौधों की पैदावार बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास किये जाने चाहिए। औषधीय पौधों के उचित विपणन की व्यवस्था पर भी जोर दिया। यह बात प्रमुख सचिव आयुष प्रतीक हजेला ने कही। प्रमुख सचिव आयुष भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय दक्षता निर्माण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में आयुष, कृषि, उद्यानिकी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ किसान शामिल हुए।
कोरोना काल में आयुर्वेद के साथ आयुष को समझा गया
प्रमुख सचिव आयुष ने कहा कि कोरोना काल में आयुर्वेद के साथ आयुष की विभिन्न पद्धतियों के महत्व को जन-सामान्य ने समझा है। उन्होंने ’आयुष क्योर एप’ की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में जानकारी दी। प्रमुख सचिव ने बताया कि देवारण्य योजना में किसानों को औषधीय पौधों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि औषधीय पौधों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिये जाने की आवश्यकता है। प्रमुख सचिव ने बताया कि 52 औषधीय पौधों की खेती को मनरेगा में शामिल किया गया है।
मप्र में जड़ी-बूटी मिलने की ज्यादा संभावनाएँ
आयुक्त आयुष सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने कहा कि देवारण्य योजना का क्रियान्वयन राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियाँ मिल कर कर रही हैं। इसकी सफलता के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में समृद्ध वन संपदा है। यहाँ अति उपयोगी जड़ी-बूटी मिलने की ज्यादा संभावनाएँ हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्य औषधीय पादप बोर्ड मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सिंह ने कार्यशाला के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में उद्यानिकी, किसान-कल्याण, मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम, मध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड एवं राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के मार्केटिंग प्रबंधक सौरभ शर्मा ने भी कार्यशाला में देवारण्य योजना के बारे में जानकारी दी।
यह है ’आयुष क्योर एप’
कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए यह टेलीमेडिसिन एप लॉन्च किया गया था। इस आयुष क्योर एप का उपयोग रोगी और चिकित्सक दोनों कर सकते हैं। आयुष क्योर एक एंड्रॉयड आधारित ऐप है। यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। यहां आप अपनी पसंद की आयुष चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के विशेषज्ञ चिकित्सक से अपनी सुविधानुसार अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। चुने गए चिकित्सक द्वारा निर्धारित समय अनुसार ही ऐप के माध्यम से वीडियो कॉल कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। आयुष चिकित्सा पद्धति को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एवं जो रोगी चिकित्सालय में पहुंच पाने में असमर्थ है, उनके लिए यह सुविधा अच्छी साबित हुई है।
वैश्विक बाजार में बढ़ रही औषधीय उत्पादों की माँग, जानें क्या है ’आयुष क्योर एप’
RELATED ARTICLES