Homeताजा ख़बरMP : स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 27 को चर्चा, पढ़ें...

MP : स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 27 को चर्चा, पढ़ें कृष्णा गौर क्यों बनाई गईं सभापति

नरोत्तम मिश्रा ने चर्चा पर जताई आपत्ति, कहा-ऐसे तो गलत परंपरा पड़ जाएगी

भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन से सदन में शुरू बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा था। 14 दिन के अंदर निर्णय किया जाना चाहिए। इस पर गिरीश गौतम ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव 10.30 बजे के बाद आया। इस समय तक मैं सदन में आ चुका था। मैंने लिख दिया, अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार योग्य नहीं है। फिर भी मैं 27 मार्च को चर्चा के लिए तैयार हूं। इस पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह गलत परंपरा पड़ जाएगी। आपने सहृदयता दिखाते हुए चर्चा के लिए समय दिया, लेकिन यह नियम प्रकिया के तहत नहीं है। कभी भी विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आता है, संकल्प आता है। गिरीश गौतम ने कहा कि 21 फरवरी 2022 को आप सभी ने मुझे इस आसंदी पर बैठाया। मेरा प्रयास रहा है कि पहले के अध्यक्षों की परंपराओं को कायम रख सकूं।

गोपाल भार्गव ने कहा-भावना में आकर नियमों को ताक पर न रखें

पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने भी तारीख देने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भावना में आकर हम नियमों को ताक पर न रखें। निवेदन है कि यह गलत नजीर न बने। सदन 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधायक कृष्णा गौर सभापति बनीं

प्रश्नकाल में गोविंदपुरा भोपाल से भाजपा विधायक कृष्णा गौर को सभापति बनाया गया। महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्पीकर गिरीश गौतम ने यह फैसला किया। महिला दिवस पर अवकाश था। सदन की 6 महिला सदस्यों राजश्री रुद्र प्रताप सिंह, झूमा सोलंकी, हिना कावरे, कल्पना वर्मा, रामबाई, डॉ. विजयलक्ष्‍मी साधौ ने सवाल किए। स्पीकर के इस फैसले पर सज्जन वर्मा ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार में भी प्रदेश नंबर-1 है। महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा- यहां सदन में महिला सम्मान की बात हो रही, दूसरी और बाहर शूद्र, पशु, नारी… किया जा रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस वॉकआउट भी किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments