Homeताजा ख़बरपूरे देश को दहला देने वाले आतंकी सरफराज गिरफ्तार, पढ़ें इंदौर में...

पूरे देश को दहला देने वाले आतंकी सरफराज गिरफ्तार, पढ़ें इंदौर में यह कर रहा था मोस्ट वांटेड

  • अफगानिस्तान में तालिबान से ट्रेनिंग ली, हांककांग में 12 साल तक रहा, इंदौर में मेडिकल स्टोर चला रहा था

इंदौर। पूरे देश को दहला देने वाला और अलर्ट पर रखने वाला आतंकी सरफराज मेमन को इंदौर में पकड़ा गया है। दरअसल इंदौर पुलिस को सरफराज की तस्वीर मुंबई पुलिस ने भेजी थी। एनआईए ने एक दिन पहले ही पूरे देश में अलर्ट भेजा था कि आतंकी सरफराज किसी वारदात की फिराक में है। 2018 में पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा मोस्ट वांटेड सरफराज मेमन इंदौर में पकड़ा गया। वह यहां पर मेडिकल स्टोर चलाते पकड़ा गया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सरफराज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
खजराना इलाके की मस्जिद के पास रह रहा
सरफराज मेमन इंदौर के चंदन नगर का रहने वाला है। वह लंबे समय से खजराना इलाके की मस्जिद के पास रह रहा था। उसने यहां मेडिकल स्टोर भी खोल लिया था। पुलिस का मानना है कि वह कई भाषाओं का जानकार है। सोमवार को मुंबई पुलिस और एनआईए से इंदौर पुलिस को इनपुट मिला था, जिसमें सरफराज के मुंबई में संदिग्ध परिस्थितयों में घूमने की बात सामने आई थी। आतंकी के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस की टीम भी इंदौर पहुंच गई है। इंटेलिजेंस टीम ने ग्रीन पार्क कॉलोनी में घर की तलाश ली और उसके माता-पिता से पूछताछ की। ये लोग कई सालों से सरफराज के साथ यहीं रह रहे थे।
भारत में 4 और हांगकांग में 1 शादी
पुलिस ने जब सरफराज से पूछताछ की तो उसने बताया कि हांगकंग में उसने एक चाइनीज महिला से शादी की थी। उससे विवाद के बाद से वह यहां आ गया। भारत में भी उसने 4 शादियां की हैं। सरफराज ने सफाई दी कि किसी ने बदला लेने के लिए फर्जी ईमेल भेजा है। इसलिए पुलिस ईमेल की भी जांच कर रहे हैं। बार-बार विदेश जाने के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में ली ट्रेनिंग
सरफराज मेमन ने पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग ली है। पासपोर्ट मिलने के बाद वह 12 साल तक हांगकांग में रहा और कई बार चीन गया। इसका एक भाई कुवैत में और दूसरा भोपाल में रहता है। सरफराज तालिबान में स्पेशल ट्रेनिंग करने के बाद भारत में मूवमेंट कर रहा था। एनआईए ने सरफराज को देश के लिए खतरनाक बताया था और मप्र पुलिस को अलर्ट रहने के लिए भी कहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments