Homeखेलदादा की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर, इसलिए हो रहीं चर्चाएं..?

दादा की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर, इसलिए हो रहीं चर्चाएं..?

मुंबई। संजू बाबा का शानदार रोल कर चुके रणबीर कपूर जल्द ही किशोर की बायोपिक में नजर आएंगे। लेकिन इसके पहले एक और चर्चा जोर पकड़ रही है। वह यह है कि क्रिकेट के दादा यानि सौरभ गांगुली की भी बायोपिक बनने वाली है। इन अफवाहों को तब बल मिला जब रणबीर और गांगुली ईडन गार्डन पर क्रिकेट खेलते नजर आए। दोनों ने फ्रेंडली मैच में हिस्सा लिया। इस दौरान दादा ने कहा कि रणबीर की खून में एक्टिंग है।
पहले भी उड़ चुकी अफवाह
इससे पहले ऐसी खबर आई थी कि रणबीर कपूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में नजर आएंगे। हालांकि बाद में यह एक अफवाह निकली। अब जब दोनों को एक साथ क्रिकेट खेलते देखा गया है तो फिर चर्चा निकल पड़ी है। वे कोलकाता के ईडन गार्डन में फ्रेंडली मैच खेलते नजर आए। सौरव गांगुली ने रणबीर की जमकर तारीफ की और कहा कि वे रणबीर के फैन हैं और उनकी सभी फिल्में देखते हैं। सौरव गांगुली ने बताया कि मैंने पिछली फिल्म ब्रह्मास्त्र भी देखी थी। अगली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी देखने जाउंगा। उन्होंने कहा, रणबीर एक फेमस और प्रतिभाशाली परिवार से आते हैं। पिता, मां, वो खुद और अब उनकी पत्नी सभी शानदार कलाकार हैं। एक्टिंग इस परिवार के जीन में है। रणबीर चाहे। तो अपनी एक्टिंग की बदौलत पूरी दुनिया को हमेशा एंटरटेन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments