Homeजबलपुरहिरण नदी में दिनदहाड़े हो रहा था रेत उत्खनन, कार्रवाई से मचा...

हिरण नदी में दिनदहाड़े हो रहा था रेत उत्खनन, कार्रवाई से मचा हड़कंप

  • अवैध उत्खनन में लिप्त 9 नावों को जब्त कर मौके पर विनष्टीकरण कराया

जबलपुर। रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े नदियों का सीना छलनी करने से बाज नहीं आते हैं। जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर ऐसे नजारे आम हैं। प्रशासन कार्रवाई तो करता है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर अवैध खनन शुरू हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ कटंगी के पास पाटन में जहां हिरण नदी के तट पर प्रशासन ने दबिश देकर रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त 9 नावों को पकड़कर मौके पर विनष्टीकरण किया है।
नदी में कूदकर तैरकर भाग निकले गुर्गे
कलेक्टर सौरभ सुमन के आदेश के पालन में खनिज विभाग ने रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कटंगी (पाटन) में हिरण नदी पुल के पास छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही में पुलिस बल के सहयोग हेतु कटंगी पुलिस थाना टीम को बुलाया गया। नाव चलाने वाले पुलिस बल को देखकर नदी में कूदकर तैरकर भाग निकले।
जित्तू ठाकुर 25 दिन से करवा रहा था खनन
उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नाव के द्वारा अवैध उत्खनन का कार्य जित्तू ठाकुर निवासी पाटन के द्वारा करवाया जाता है और अवैध रेत उत्खननं का यह कार्य लगभग 25 दिनों से चल रहा है। मौके पर लगभग 60 घनमीटर रेत अवैध रूप से भंडारित कर रखा गया था । जिसे जप्त किया गया। मौके पर रेत अवैध उत्खनन का प्रकरण बनाया गया। जिसे संबंधित सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जावेगा। कार्यवाही में खनि निरीक्षक श्रीमती दीपा बारेवार, सतीश मिश्रा, राकेश देशमुख , थाना कटंगी का पुलिस बल तथा होम गार्ड जवान उपस्थित रहे। अवैध उत्खनन में लिप्त 9 नावों को नष्ट कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments