किसान प्रतिनिधियों की कलेक्टर सौरव कुमार सुमन व जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मासिक बैठक …
जबलपुर। जिले की सभी तहसीलों व क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कृषक प्रतिनिधियों, कृषक सेवियों, व कृषक सेवकों ने कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराया। जबलपुर कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्टर सौरव कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिले के किसान प्रतिनिधियों की मासिक बैठक हुई जिसमें जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। धान के भुगतान की समस्या के संबंध में जानकारी दी गई। विभिन्न विशंगतियो के चलते जिले में 83 किसानों को ऑनलाइन भुगतान नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर ने 2 दिन में आफलाइन भुगतान, चेक के माध्यम से करने के सख्त निर्देश दिए। इस वर्ष गेहूं उपार्जन में किसानो को कोई परेशानी न आए इस हेतु पूर्व से ही व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के साथ खरीद केंद्रों का चयन क्षेत्रीय किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी सलाह से करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर द्वारा सीजन के समय डीएपी व यूरिया के वितरण की मारी मारी व भीड़ से बचने हेतु डबल लाक में अतिरिक्त काउंटरों की स्थापना व समिति स्तर पर वितरण केन्द्र स्थापित करने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए। “सारा“ साफ्ट वेयर में खामियों के चलते पटवारियों द्वारा गिरदावरी की गड़बड़ियों के तुरंत सुधार हेतु अधीक्षक भू अभिलेख (एस एल आर) को निर्देशित किया गया। इस वर्ष गेहूं के लिए 48 हजार 253 किसानों ने पंजीयन कराया है, जबकि पिछली बार लगभग 58 हजार किसानो ने पंजीयन कराया था। कम पंजीयन को देखते हुए, पंजीयन की तिथि बढ़ाई गई है।
कलेक्टर ने पात्र टेंपरेरी कनेक्शनों को परमानेंट किए जाने, ट्रांसफार्मरों के बार बार जलने, बिगड़ने की समस्या पर बढ़े क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने हेतु कार्य योजना बना कर अगली बैठक में प्रेषित करने हेतु कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नहरों का निरीक्षण व तदानुसार मरम्मत व साफ सफाई का काम समय सीमा में अभियान चला कर करने के निर्देश दिए गए।
जहां खेत, वहां तक बने सड़क
कलेक्टर ने अधिकारियों को जहां आवश्यक है, खेत सड़क योजना तथा सुदूर सड़क योजना के प्रस्ताव तुरंत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया की तत्संबध में स्वीकृति देने के अधिकार शासन द्वारा उन्हें प्राप्त हैं, जिसका किसानो को मिलना चाहिए। प्रस्ताव तुरंत बनाएं और अगली बैठक में प्रस्तुत किए जाएं। खाद बीज दवाओं की जिले में 550 दुकानें है, प्रत्येक दुकान में किसान जागरूकता के बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में भारत कृषक समाज से केके अग्रवाल, रामगोपाल पटेल, सुभाष चंद्रा, रामकिशन पटेल, संजय जैन किसान सेवा सेना से डॉ ब्रजेश अरजरिया, जितेंद्र देसी, डॉ आर एम पटेल, मुकेश पटेल, महेंद्र पटेल एवम भारतीय किसान संघ से आलोक पटेल सहित बड़ी संख्या में जिले के किसान प्रतिनिधि एवम कृषक सेवक उपस्थित थे। संचालन उपसंचालक कृषि एसके निगम ने किया।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
Jabalpur : गांव, खेत, किसान की समस्यायों पर हुई चर्चा, पढ़ें क्या निकला निष्कर्ष
RELATED ARTICLES