Homeताजा ख़बरजेल में ही मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, रिमांड बढ़ी

जेल में ही मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, रिमांड बढ़ी

  • राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत अर्जी पर फैसला 10 मार्च तक सुरक्षित
  • दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार किए गए हैं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया की होली अब जेल में ही मनेगी। दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की कोर्ट ने रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अगले दो दिन के लिए सीबीआई कस्टडी पर भेज दिय है। सिसोदिया की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर कोर्ट 10 मार्च को फैसला सुनाएगा। ऐसे में आसार यह हैं कि मनीष सिसोदिया की होली जेल में ही मनेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-पहले हाईकोर्ट जाइए, सीधे हमारे पास आने का क्या मतलब..?

सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें 27 फरवरी को पांच दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेजा था। शुक्रवार को सिसोदिया ने निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी। उन्होंने दलील दी कि उन्हें कस्टडी में रखने के पीछे अब कोई वाजिब कारण नहीं है। 28 फरवरी को कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने कोर्ट से सुनवाई की अपील की, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। हालांकि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने याचिका खारिज कर दी थी। साथ ही कहा था कि आप पहले हाईकोर्ट जाइए। सीधे हमारे पास आने का क्या मतलब है। हम एक गलत परंपरा को बढ़ावा नहीं दे सकते।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments