Homeताजा ख़बरMP में BJP और CONGRESS का सिरदर्द बढ़ाएंगे कई दल.. जानें कौन...

MP में BJP और CONGRESS का सिरदर्द बढ़ाएंगे कई दल.. जानें कौन से दल ठोक रहे ताल

  • आम आदमी पार्टी ने कहा-सभी विधानसभा सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार, एआईएमआईएम और आजाद समाज पार्टी जैसे दल भी मुसीबतें बढ़ाएंगे

भोपाल। इस साल के अंत में मप्र में होने वाले विधानसभा के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी भी मुसीबतें बढ़ाएगी। पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी 14 मार्च से मप्र के विधानसभा चुनाव का आगाज करने जा रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 14 जनवरी को भोपाल आएंगे और यहां जनसभा करेंगे।
इन पार्टियों ने ठोकी ताल
मप्र के विधानसभा चुनाव में औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम, भीम आर्मी की आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, जयस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, अजाक्स जैसे कई दल चुनाव में कूदेंगे। भले ही इनके उम्मीदवार हार जाएं, लेकिन ये दोनों मुख्य दल कांग्रेस और बीजेपी के लिए जीत-हार का कारण जरूर बन सकते हैं।
तीसरा विकल्प बनने की फिराक में आप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने बताया 14 मार्च को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भोपाल आ रहे हैं। मप्र में यह पहली चुनावी रैली होगी। इसी रैली के साथ ही आम आदमी पार्टी मप्र में चुनाव का आगाज कर रही है। उन्होंने कहा कि मप्र में भाजपा और कांग्रेस दोनों को जनता ने बार-बार मौका दिया है। दोनों पार्टियों को पर्याप्त मौका मिलने के बाद इन दोनों पार्टियों ने मप्र की जनता को धोखा ही दिया है। मप्र की जनता इस बार बदलाव के लिए वोट करना चाहती है। जनता ये समझ रही है कि दिल्ली और पंजाब की सरकार ने कितने अच्छे काम किए हैं। उन्ही कामों को देखकर मप्र की जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को एक मौका जरूर देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments