Homeताजा ख़बरसलमा ने दिया बेटी को जन्म, दुल्हन की तरह सजकर पहुंची एंबुलेंस,...

सलमा ने दिया बेटी को जन्म, दुल्हन की तरह सजकर पहुंची एंबुलेंस, मिठाई बांटी, आतिशबाजी हुई..पढ़ें क्या है माजरा..!

  • खंडवा में बिटिया के जन्म पर मनाई गईं खुशियां, दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल

खंडवा। एम्बुलेंस को देखकर यह लगता है कि कोई बीमार होगा या गंभीर अवस्था में होगा। ऐसे मौके पर हम अक्सर रास्ता छोड़कर निकलने के लिए जगह बनाते हैं। लेकिन किसी एम्बुलेंस को देखकर रास्ते पर भीड़ लग जाना पहली बार देखने-सुनने में आ रहा है। यह सब हुआ है खंडवा जिले में। यहां गुब्बारे और फूलों से सजी यह 108 गाड़ी मरीज को घर पहुंचाने के लिए निकल पड़ी है और घर पहुंचते ही जश्न शुरू हो जाता है।
बिटिया को मामा ने की पूरी व्यवस्था
दरअसल खंडवा जिले के बलवाड़ा के रहने वाले इमरान और खारकलां की सलमा मंसूरी की शादी बीते साल 16 मार्च को हुई थी। कल यानी मंगलवार 14 मार्च को खंडवा के नंदकुमारसिंह चौहान मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के लेडी बटलर अस्पताल में सलमा ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद से ही इस परिवार में खुशियों का माहौल है। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद ये बिटिया को मामा के घर खारकलां ले गए। इसके लिए इन्होंने जननी सुरक्षा वाहन की मदद ली। इस वाहन को इन्होंने दुल्हन की तरह सजाया। मिठाइयां बांटी गई, आतिशबाजी भी की गई। दोनों ही परिवारों में खुशियों का माहौल है।
जननी सुरक्षा वाहन चला रहे पायलट भी आश्चर्यचकित
कई वर्षों से जननी सुरक्षा वाहन चला रहे पायलट भी इस तरह का मामला सामने आने पर आश्चर्य और खुशी दोनों जाहिर कर रहे हैं। पायलट का कहना है कि इस तरह का अनोखा मामला पहली बार ही देखने में आया है। पहले तो मैं समझा कि बेटा होने की खुशी में वाहन को सजा रहे हैं। लेकिन, बाद में पता चला कि इनके यहां बेटी हुई है। ये अच्छी बात है कि ये परिवार बेटा और बेटी को एकसमान मानता है। बेटियों के जन्म को जश्न के रूप में मनाकर इमरान ओर सलमा ने एक संदेश उन लोगी को दिया है जो बेटी के जन्म को अशुभ मानते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments