Homeताजा ख़बरमंडला में CMHO आफिस में छलके जाम, एक युवक की हाथ बांधकर...

मंडला में CMHO आफिस में छलके जाम, एक युवक की हाथ बांधकर पिटाई

  • सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पिटाई और जाम छलकाने के वीडियो
  • कलेक्टर व एसपी ने दिए कार्रवाई व जांच के आदेश

मंडला। मंडला के सीएमएचओ कार्यालय में शराबखोरी का मामला सामने आया है। वहीं एक युवक की हाथ बांधकर पिटाई भी की गई है। इन दोनों मामलों में कलेक्टर व एसपी ने जांच करने व कार्रवाई करने की बात कही है।
सीएमएचओ के कैबिन में शराब की खाली बोतलें, सिगरेट मिली
नगर के खैरी स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ के कैबिन में शराब की खाली बोतलें, सिगरेट आदि मद्य पदार्थों के खाली पैकेट मिलने का मामला सामने आया है। शराबखोरी की तस्वीरें सामने आने से विभाग में खलबली मच गई। कैबिन की फाइलें भी बिखरी मिली हैं। मंडला सीएमएचओ श्रीनाथ सिंह फिलहाल छुट्टी पर हैं। घटना के बाद प्रभारी सीएमएचओ देव कुमार मरकाम का कहना है की जांच करके कार्यवाही की जाएगी। वहीं मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने भी मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है।
बाइक चोरी का आरोप लगाकर बुरी तरह पीटा
मंडला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक के हाथ बंधे नज़र आ रहे है और कुछ लोग उसे लात-जूतों से मार रहे हैं। युवक जिसकी पिटाई हो रही है उस पर बाइक चोरी के आरोप लगाए जा रहे हैं। बाइक चोरी का ही आरोप लगाकर उसे बुरी तरह पीटा जा रहा है। यह वीडियो मवई थाना क्षेत्र के परसा टोला गांव का बताया जा रहा है। पिटाई करने वालों में से ही कोई इसका वीडियो भी बना रहा है और जगह का नाम भी बता रहा है। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत से जब इस वीडियो को सत्यता जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी वीडियो मिला है, वीडियो की डिटेल ले रहे है, यदि पता चलेंगे कि वीडियो हमारे यहाँ का है तो सीधे कार्यवाही करेंगे, एफआईआर करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments