भोपाल। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि खुद के प्रदेश में शिवराज की चल नहीं रही, एसपी, कलेक्टर सुन नहीं रहे। 25 हजार घोषणाएं कर दीं, लेकिन अधिकारी पूरा करने को तैयार नहीं हैं। लेकिन वे अपनी कलाकारी दिखाने कर्नाटक चले गए। राहुल गांधी पर इस तरह का सवाल उठाने से पहले अपने परिवार पर और राहुल गांधी के परिवार को देख लो। राहुल गांधी उस परिवार का व्यक्ति है, जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी और आजादी के आंदोलन के बाद उनकी दादी की हत्या हो जाती है। पिता की हत्या भी। देश की एकता और अखंडता के लिए जिस परिवार ने अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। उस परिवार पर प्रश्न उठाने से पहले सोचना चाहिए।
यह बोले थे शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान कर्नाटक के विजयनगर में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि कोई भी सच्चा देश भक्त अपने देश के बारे में विदेश जाकर अनर्गल प्रलाप नहीं कर सकता। बाहर जाकर भारत की आलोचना करना, सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगना, सेना के मनोबल को गिराना, चीन की भाषा बोलना क्या यह सच्चे भारतीय के लक्षण हैं। यहां भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग कर रहे, टुकड़े-टुकड़े गैंग यात्रा में साथ निकली, राहुल विदेश जाकर देश की आलोचनाएं कर रहे हैं। मुझे तो आपके सच्चे भारतीय होने पर भी संदेह है।
सज्जन ने कहा था-एक दिन शिवराज को पकड़कर मारेंगी लाड़ली बहनाएं
हाल ही में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का अजीबोगरीब बयान सामने आया था। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा जिस लाड़ली बहना योजना को मास्टर-स्ट्रोक बता रही है, वही लाड़ली बहनाएं एक दिन शिवराज को पकड़कर मारेंगी।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
सज्जन सिंह बोले- खुद के प्रदेश में चल नहीं रही, कलाकारी दिखाने कर्नाटक गए थे शिवराज
RELATED ARTICLES