HomeजबलपुरRTO की नसीहत... पुस्तक पढ़ो और छात्रों की जान से खिलवाड़ करना...

RTO की नसीहत… पुस्तक पढ़ो और छात्रों की जान से खिलवाड़ करना बंद करो

  • आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने एक पुस्तक छपवाकर स्कूल संचालको को दी
  • नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सख्त कार्यवाई की जाएगी

जबलपुर। क्षेत्रीय परिवहन विभाग यानि आरटीओ ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान छेड़ दिया है। जबलपुर के स्कूलों में पढ़ने वाले वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूलों में चलने वाली बसों को दुर्घटना से बचाने के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जबलपुर आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने एक पुस्तक छपवाकर स्कूल संचालको को दी है। इस पुस्तक में बस चालकों के साथ स्कूल संचालकों को अपने स्कूल में चलने वाली बसों के लिए सभी तरह के नियमों का पालन करने अपील की गई है। इसके साथ ही जबलपुर आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बस संचालकों के साथ स्कूल संचालकों को चेतावनी भी दी है कि अगर वे नियमों का पालन नही करेंगे तो छात्र-छात्राओं की जान से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।
यह बोले आरटीओ
आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि जो सुप्रीम कोर्ट और सीबीएसई की गाइडलाइन के मुताबिक वाहनों का कलर पीला होना, उसके उपर स्कूल का नाम, मोबाइल नंबर, स्पीड गर्वनर, कैमरे, परिचालक, अग्नि शामक यंत्र होना जरूरी है। इस दिशा निर्देश के संबंध में पुस्तक छपवाकर सभी स्कूलों में बांट दी गई है। कोई कमी होगी तो उसे दुरूस्त किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि बच्चों का सुरक्षित परिवहन हो। चालकों का पांच साल का अनुभव और ड्रेस कोड जरूरी है। प्राइवेट वैन के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। जिन स्कूलों के पास बसें नहीं हैं, उनसे बैठक कर चर्चा की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments