Homeताजा ख़बरबागेश्वर धाम सरकार के भाई के खिलाफ सड़क पर उतरी भीम आर्मी,...

बागेश्वर धाम सरकार के भाई के खिलाफ सड़क पर उतरी भीम आर्मी, पुलिस का भी आया बड़ा बयान

  • भीम आर्मी का आरोप, दबाव के कारण पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा
  • जिस युवक की शादी में हंगामा हुआ,  उसने भी शालिगराम पर जातिसूचक गालियां देने व मारपीट करने का आरोप लगाया

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिगराम ने पिछले दिनों एक दलित परिवार पर कट्टा तान दिया था और उन्हें धमकाया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सौरव गर्ग की गिरफ्तारी नहीं होने पर छतरपुर में भीम आर्मी सड़क पर उतर आई है।
न्याय महापंचायत बुलाकर उग्र आंदोलन की चेतावनी
छतरपुर में भीम आर्मी ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर न्याय महापंचायत बुलाकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। उनका आरोप है कि दबाव के कारण पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। उधर जिस युवक की शादी में हंगामा हुआ था। उसने भी शालिगराम पर जातिसूचक गालियां देने व मारपीट करने का आरोप लगाया।
हाथ में कट्टा लेकर लोगों को धमकाया था
बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर एक शादी समारोह में दलित समाज के लोगों को धमका रहा था। उसने फायर भी किया था। विवाद के बाद पुलिस ने एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया था। शालिगराम फिलहाल फरार है। इसे लेकर छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments