Homeजबलपुरहोली में कहीं जा रहे हैं तो 15 दिन नहीं भर पाएंगे...

होली में कहीं जा रहे हैं तो 15 दिन नहीं भर पाएंगे इन शहरों की उड़ान, जानें SPICE JET ने क्यों बंद कर दीं 4 फ्लाइटें?

  • स्पाइसजेट ने मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के लिए अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं
  • स्पाइसजेट पर लगातार विमानों के मेंटेनेंस में लापरवाही का आरोप लग रहा था

जबलपुर। होली को कुछ ही दिन बचे हैं और लोग ट्रेन और बसों का सफर करने से बेहतर फ्लाइट पकड़ना ठीक समझते हैं। इससे उनका समय तो बचता ही है, साथ ही सफर भी आरामदायक होता है। लेकिन अगर आप होली में जबलपुर से कहीं जा रहे हैं या कहीं से जबलपुर आ रहे हैं तो यह आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल स्पाइसजेट ने मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के लिए अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। स्पाइसजेट की वेबसाइट की मानें तो 18 मार्च से तीन शहरों के लिए उसकी फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। हालांकि इसके पीछे स्पाइसजेट मैनेजमेंट ने तकनीकी कारण बताए हैं, लेकिन इससे यात्रियों को जरूर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
भीड़भाड़ वाले सीजन में मुसीबत
महानगर में शामिल जबलपुर में कई शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा है। लेकिन होली के भीड़भाड़ वाले सीजन में स्पाइसजेट ने जिस तरह 2 मार्च से अपनी सेवा स्थगित कर दी हैं, उससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। मैनेजमेंट ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु के साथ पुणे की फ्लाइट बंद कर दी है। बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट ने टेक्निकल वजह से जबलपुर से अपना ऑपरेशन सस्पेंड किया है। हालांकि स्पाइसजेट ने किसी तरह की सफाई नहीं दी है और मीडिया से किनारा भी कर लिया है।
बुकिंग बंद हुई तो हैरान हुए लोग
जबलपुर के हवाई यात्री उस समय हैरान रह गए, जब स्पाइसजेट के एप और वेबसाइट पर फ्लाइट बुकिंग बंद हो गई। स्पाइसजेट की बुकिंग बंद होने से तमाम यात्री परेशान होते रहे। वहीं अलायंस एयर की दिल्ली और इंडिगो की दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट्स का किराया आसमान छूने लगा है। मजबूरी में कुछ यात्रियों को इन्हीं फ्लाइट से अपना सफर तय करना पड़ा। स्पाइस जेट ने कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु की उड़ान को भी अचानक बंद कर दिया था। इसके शुरू होने के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है।
मेनटेनेंस का काम तेज
दरअसल स्पाइसजेट पर लगातार विमानों के मेंटेनेंस में लापरवाही का आरोप लग रहा था। कुछ महीनों में कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग भी करानी पड़ी थी। डीजीसीए ने इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। इसी के चलते फिलहाल कम भीड़भाड़ वाले रूट से स्पाइसजेट ने अपने विमानों को हटाकर मेंटेनेंस का काम तेज किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments