Homeजबलपुरआरपीएफ जवान ने ड्यूटी पर दिखाई सतर्कता व तत्परता, रेलयात्री की बचाई...

आरपीएफ जवान ने ड्यूटी पर दिखाई सतर्कता व तत्परता, रेलयात्री की बचाई जान

वीडियो देखें-

जबलपुर। रेल सुरक्षा बल के आरक्षक भागुराम ने मैहर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान अपनी सूझबूझ एवं तत्परता का परिचय देते हुए एक रेलयात्री की जान बचाई है। ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल के जवान यात्रियों की जान माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन और मंडलों के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी तत्परता और सतर्कता के साथ निभा रहे हैं। लेकिन लोग हैं कि फिर भी लापरवाही बरतते हैं। अपनी जान हथेली पर लेकर वे ट्रेन में चढ़ जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।

पानी लेने के लिए उतरा और ट्रेन में चढऩे का प्रयास करते समय फिसला
17 दिसंबर 2022 को सुबह साढ़े आठ बजे मैहर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस के रवाना होते समय एक यात्री जो कि मिर्जापुर से पुणे के लिए यात्रा कर रहा था। मैहर स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरा था और गाड़ी रवाना होते देख चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास करते समय फिसलकर प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच में गिर जाने पर प्लेटफार्म नंबर 2 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक द्वारा तत्परता दिखाते हुये प्लेटफॉर्म से दौडक़र उक्त यात्री को ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में से निकालकर वापस खींचकर उसको सुरक्षित बाहर निकाला। इस प्रकार ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ आरक्षक भागुराम द्वारा ड्यूटी के दौरान तत्परता एवं सूझबूझपूर्वक कार्य करने के कारण यात्री बुद्धिनाथ दुबे, उम्र 45 वर्ष, निवासी धनापुर, पोस्ट राधास्वामी धाम, थाना गोपीगंज, जिला भदोही, उत्तर प्रदेश की जीवन रक्षा की गई।
रात-दिन सजग रहते हैं आरपीएफ के जवान
रेल सुरक्षा बल द्वारा किए गए कार्यों को जनता से समय समय पर सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं मिलती रहती हैं। यात्रियों के प्रोत्साहन से आरपीएफ जवानों को भी चौबीस घंटे काम करने की प्रेरणा मिलती है और वे रेल यात्रियों की सेवा बेहतर तरीके से करने के लिए हमेशा दिन रात तत्पर रहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments