Homeताजा ख़बरविपक्ष का एक ही नारा-देश से मोदी हटाओ और परिवारवाद को लाओ

विपक्ष का एक ही नारा-देश से मोदी हटाओ और परिवारवाद को लाओ

देखें पूरी खबर-

  • रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा-विपक्ष दुश्मन देश की भाषा बोल रहा, पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही, विपक्ष केवल सवाल खड़े कर रहा
  • धारा 370 हटाई तो खून की नदियां, नहीं विकास की नदियां बह रहीं, विपक्ष सेना का मनोबल नहीं बढ़ा रहा, बल्कि विरोध करने पर उतारू है

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि विपक्ष इन दिनों दुश्मन देश की भाषा बोल रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि विपक्ष ने मन बना लिया है कि केंद्र सरकार के हर काम का विरोध करना है, जबकि वर्तमान में देश दुनियाभर में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। कोरोनाकाल में भारत देश ने सबसे बेहतर काम किया है। आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है लेकिन विपक्ष केवल सवाल खड़े कर रहा है। चाहे वह सेना हो या फिर मोदी जी के किए गए अच्छे कामों पर विपक्ष सवाल उठाता है। विपक्ष सेना का मनोबल नहीं बढ़ा रहा है बल्कि विरोध करने पर उतारू है।

विपक्ष बोल रहा था खून की नदियां बहेंगी, लेकिन जम्मू-कश्मीर मेंविकास की नदियां बह रही

जम्मू कश्मीर के हालातों पर रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी तो विपक्ष बोल रहा था कि वहां पर खून की नदियां बहेंगी लेकिन वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में खून के नदियां नहीं बल्कि विकास की नदियां बह रही हैं। कश्मीर को लेकर भी विपक्ष बचकानी बातें करता है। रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का एक ही नारा बन गया है कि देश से मोदी हटाओ और परिवारवाद को लाओ।

रक्षा के क्षेत्र में बढ़ते हुए कदमो से अवगत करवाया

केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने एनसीसी कैडेट्स द्वारा की गई घुड़सवारी का निरीक्षण कर एनसीसी के युवक और युवतियों को केंद्र सरकार के रक्षा के क्षेत्र में बढ़ते हुए कदमो से अवगत करवाया। उन्होंने वेटरनरी महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स से चर्चा की। इसके बाद जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया का निरीक्षण किया और फिर सेना के मध्य भारत मुख्यालय का भ्रमण भी किया। ब्यूरो रिपोर्ट हिट वॉइस न्यूज

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments