Homeताजा ख़बरठंड में बढ़ रहे सडक़ हादसे, रात और सुबह के समय संभलकर...

ठंड में बढ़ रहे सडक़ हादसे, रात और सुबह के समय संभलकर चलें

ठंड के मौसम में फंस गया अजगर.. देखें वीडियो-

  • मंगलवार के दिन हुए कई सडक़ हादसे, जबलपुर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई कार

जबलपुर। ठंड के मौसम में सडक़ हादसे बढ़ जाते हैं, जिससे लोगों की जानें भी जाती हैं। मंगलवार के दिन कटनी, रीवा, दमोह और मंडला जिलों में हुए हादसों में 8 लोगों की जान चली गई। वजह तेज रफ्तार और ठंड ही रही। ऐसे में जरूरी है कि जब रात या सुबह के समय वाहन लेकर निकलें, तो संभलकर गाड़ी चलाएं। ऐसा न हो कि जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ जाए। कोहरे में तो संभलकर चलने की जरूरत है, क्योंकि दृश्यता कम होती है। प्रयास करें कि रात के समय और सुबह-सुबह घर से न निकलें।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

जबलपुर के गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस कार में एक शख्स सवार था जो मामूली रूप से घायल हुआ है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार कार अचानक बहककर सडक़ के बीच में बने डिवाइडर पर चढ़ गई। पुलिस के मुताबिक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 1631 में उसके मालिक आनंद कनोजिया गोराबाजार से तिलहरी तरफ आ रहे थे। तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ था और हादसे के बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है। बहरहाल घायल की हालत स्थिर बनी हुई है लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, घायल से पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

ठंड में अजगर धूप सेंक रहा था, पकड़ा गया

जबलपुर के ग्राम आरछा में काफी दिनों से अजगर का आतंक था। हालात यह थे कि यहां के ग्रामीण घर से निकलने में भी डरते थे। काफी दिनों से ग्राम आरछा में 14 फुट लंबे नर अजगर के दिखता से यहां रहने वाले ग्रामीण भयभीत रहते थे। अजगर कभी खेत में दिख जाता था, तो कभी रास्ते से निकलता हुआ। उसे देखकर गांव के बूढ़े, बच्चे और जवान, सभी भयभीत रहते थे। अजगर भी ग्रामीणों के साथ आंखमिचौली खेल रहा था। लेकिन शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते अजगर को भी धूप सेंकने खेत से बाहर निकलना पड़ा। फिर क्या था, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ सनी रैकवार को दे दी। मौके पर पहुचे सर्प विशेषज्ञ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 14 फुट लंबे नर अजगर को पकड़ ही लिया। अजगर को जंगल में सकुशल छोड़ दिया गया। अजगर की दशहत खत्म होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments