- लालू, राबड़ी और मीसा को जमानत मिली तो पटना में आरजेडी विधायकों ने मनाया जश्न
- राजभवन मार्च करने की तैयारी कर रहे भाजपा विधायकों से तकरार हो गई
- विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि लड्डू जहरीला था, हम लोग इसकी जांच कराएंगे
पटना। जमीन के बदले नौकरी के घोटाले पर आरजेडी के प्रमुख लालू यादव और उनका परिवार ईडी के राडार पर है। 15 मार्च को लैंड फॉर जॉब्स स्कैम में लालू यादव, राबड़ी और मीसा को जमानत मिल गई है। पटना में आरजेडी विधायकों ने इसकी खुशी में जश्न मनाया। इस दौरान आरजेडी विधायकों और राजभवन मार्च करने की तैयारी कर रहे भाजपा विधायकों से तकरार हो गई। भाजपा का आरोप है कि उनके ऊपर लड्डू के डिब्बे फेंके गए। भाजपा विधायक अरुण सिन्हा के कपड़े फाड़ दिए गए। बीजेपी के सभी विधायक लखेंद्र पासवान के निलंबन को लेकर सदन के बाहर धरना दे रहे थे। इसी दौरान आरजेडी के विधायक लड्डू लेकर पहुंचे और विधायकों में बांटने लगे।
लड्डू लेने से मना किया तो ऊपर डिब्बा फेंक दिया
शेखपुरा से राजद के विधायक विजय सम्राट भाजपा विधायकों के पास मिठाई बांटने पहुंचे। बीजेपी विधायकों का आरोप है कि हमने मिठाई लेने से मना किया तो उन्होंने हमारे ऊपर डिब्बा फेंक दिया। इसी दौरान भाजपा विधायक अरुण सिन्हा से कहासुनी हो गई। भाजपा विधायक का आरोप है कि राजद विधायक उनके कुर्ते के ऊपर चढ़ गए। इससे कुर्ता फट गया।
भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल को जबरदस्ती लड्डू खिलाया
भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मुझे जबरदस्ती लड्डू खिलाया जा रहा था। राजद विधायक गुंडागर्दी कर रहे थे। नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आरजेडी के विधायक मनोज यादव लड्डू फेंकने लगे। विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि यह लड्डू जहरीला था। हम लोग इसकी जांच कराएंगे।