Thursday, June 8, 2023
HomeजबलपुरJabalpur : रानी दुर्गावती विश्वविधायल फेल छात्रों को दे रही है एक...

Jabalpur : रानी दुर्गावती विश्वविधायल फेल छात्रों को दे रही है एक और मौका

जबलपुर :- रानी दुर्गवाती विश्वविद्यालय पुरानी शिक्षा पद्धति से द्वितीय वर्ष की परीक्षा में फेल हुए छात्रों को फिर से परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दे रही है । इसके लिए रानी दुर्गवाती विश्वविद्यालय प्रशासन स्पेशल परीक्षा लेने जा रही है। छात्रों को यह नई शिक्षा नीति की तहत परीक्षा देनी होगी। रानी दुर्गवाती विश्वविद्यालय में सभी विषयों के एक हजार से ज्यादा छात्र फेल हुई है।

लेकिन जो अभ्यर्थी फेल हुए है वो परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है यदि कोई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं होता है तो उन्हे स्वाध्यायी के रूप में अगली परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। विश्व विधालय के कुल सचिव डॉक्टर दीपेश मिश्रा ने बताया कि विश्व विधालय प्रशासन ने परीक्षा की आवश्यक तैयारी कर ली है। 

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments