Homeजबलपुरपंजाम सरकार पर आक्रामक राकेश सिंह, पूछा-चीन और पाकिस्तान के इशारे पर...

पंजाम सरकार पर आक्रामक राकेश सिंह, पूछा-चीन और पाकिस्तान के इशारे पर रचा गया षड्यंत्र

जबलपुर। पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रही है। जबलपुर में भी सांसद राकेश सिंह ने बीजेपी नेताओं के साथ शहर के मिंटो हॉल के सामने गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया। इस घटना को लेकर सांसद राकेश सिंह ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि क्या यह षड्यंत्र पंजाब सरकार का रचा हुआ है, जिसके हीरो पंजाब के मुख्यमंत्री और निर्माता-निर्देशक राहुल गांधी हैं। राकेश सिंह ने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या पंजाब सरकार ने चीन और अपने आका पाकिस्तान को खुश करने के लिए किया है। मौन धरना में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंडित राममूर्ति मिश्रा, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडेय, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर सहित वरिष्ठ नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राकेश सिंह ने पत्रकारों से कहा कि यह स्थिति पंजाब सरकार के राष्ट्रघाती चरित्र से निर्मित हुई है। जिसके हीरो पंजाब के मुख्यमंत्री हैं और निर्माता-निर्देशक राहुल गांधी हैं।आज पूरा देश ये मान रहा है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत पाकिस्तान की सीमा से मात्र 11 किमी की हवाई दूरी पर जानबूझकर ये षड्यंत्र किया गया। क्या ये षड्यंत्र पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री ने अपने पाकिस्तान व चीन परस्त आका को खुश करने के लिए किया। क्या वजह है कि जो रास्ता पहले से निर्धारित था, उस रास्ते पर जानबूझकर अवरोध पैदा करनवाना। प्रधानमंत्री कोई व्यक्ति नहीं इंस्टीट्यूशन हैं। उनकी सुरक्षा में जानबूझकर कोताही बरतना अक्षम्य अपराध है, अनैतिकता है, राष्ट्रविरोध कार्य है। इसलिए आज पूरे देश में आक्रोश की लहर है। देशभर में कार्यकर्ता गांधी जी से प्रार्थना कर रहे हैं कि आपका नाम ले-लेकर जिन्होंने 70 में से 56-58 साल जिन्होंने देश में और कई राज्यों में शासन किया, वे आज आपके आदर्शों से भटक गए हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments