Homeताजा ख़बरराहुल अपना ज्ञान बढ़ा लें, उन्हें नहीं पता जनसंघ की स्थापना कब...

राहुल अपना ज्ञान बढ़ा लें, उन्हें नहीं पता जनसंघ की स्थापना कब हुई

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा-कांग्रेस ने अंग्रेजों के साथ मिलकर राज किया, जिसकी कीमत देश चुका रहा

आदिवासी नायकों के बाद अब पेसा एक्ट के तहत आदिवासियों को अपना बताने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यही वजह है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत उनके मंत्री पेसा एक्ट के फायदे आदिवासियों को समझाने उनके बीच जा रहे हैं। डिंडौरी में पेसा एक्ट लागू होने के बाद जागरूकता यात्रा में शामिल होने जबलपुर पहुंचे डिंडौरी जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस सात जन्म भी ले ले तो भी राहुल गाँधी को वीर सावरकर के पैर की धूल नहीं बना सकती। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने टंट्या मामा पर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, राहुल गांधी सबसे पहले अपना ज्ञान बढ़ा लें, क्योंकि राहुल गांधी को ये तक नहीं पता की जनसंघ की स्थापना कब हुई थी?
अपनी राजनीति चमकाने के लिए आरएसएस को बीच में लाती है कांग्रेस
मंत्री मोहन यादव ने कहा कि,कांग्रेस ने जिस तरह से अंग्रेजों के साथ मिलकर राज किया उसकी कीमत आज देश चुका रहा है,कांग्रेस ने कभी न तो आदिवासियों के लिए काम किया ना कभी आदिवासी राष्ट्रपति बनाया, मोहन यादव के मुताबिक कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाने के लिए आरएसएस को बीच में लाती है और इसके लिए कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट लागू किए जाने पर कहा कि इससे वनवासी क्षेत्र में अब जल, जंगल और ज़मीन पर आदिवासियों का अधिकार होगा। पेसा एक्ट आने के बाद विकास के नए आयाम खुलेंगे, अधिकार सम्पन्न नौकरशाहों की जवाबदेही तय होगी। मंत्री मोहन यादव ने कहा कि यही वजह है कि आज कांग्रेस हताशा में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments