जबलपुर। प्रदेश की मेडिकल यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई लेकिन इस कार्य परिषद की बैठक के दौरान जबलपुर में एमपी स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.. एमपी स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता हनुमान जी की प्रतिमा लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे और ऑफिस के सामने हनुमान जी की प्रतिमा रखकर उन्होंने हनुमान चालीसा पढऩा शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रों ने मेडिकल यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली के विरोध में जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
एमपी स्टेट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे का आरोप है कि मेडिकल यूनिवर्सिटी में पैरा मेडिकल पढ़ाई का टाइम टेबल अभी तक जारी नहीं किया गया है। एमबीबीएस की पढ़ाई का एकेडमिक कैलेंडर भी तय नहीं किया गया है। मेडिकल यूनिवर्सिटी के कई अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं इसके बावजूद भी उन्हें हटाया नहीं गया है। इन्हीं सब वजहों से छात्र नाराज है और प्रदर्शन कर रहे हैं। काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रबंधन के अधिकारी बैठक से बाहर निकले और उन्होंने छात्रों की मांगों का ज्ञापन लिया और उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने साफ चेतावनी दी है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन के अधिकारियों का अर्थी जुलूस निकाला जाएगा।