Homeताजा ख़बरजननायक टंट्टा मामा के बहाने राहुल ने फिर बीजेपी-आरएसएस को घेरा

जननायक टंट्टा मामा के बहाने राहुल ने फिर बीजेपी-आरएसएस को घेरा

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जननायक टंट्टा मामा की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर पहुंची। राहुल ने भाजपा के आदिवासियों को वनवासी कहने पर कहा कि भाजपा के लोग आपको वनवासी कहते हैं, जबकि आदिवासी सही शब्द है। आदिवासी का मतलब हिंदुस्तान में सबसे पहले रहने वाले से है। इसलिए जल, जंगल और जमीन पर सबसे पहला हक आपका है। भाजपा के लोग नहीं चाहते कि ये हक आपको मिले। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम आपको एक के बाद एक अधिकार देंगे। राहुल ने कहा कि टंट्या मामा, बिरसा मुंडा को अंग्रेजों ने फांसी दी और आरएसएस अंग्रेजों के साथ खड़ी थी।
वीडी शर्मा बोले, राहुल अपने गिरेबां में झांकें
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने बुरहानपुर में कहा कि मप्र में हमारी सरकार थी, लेकिन 20-25 भ्रष्ट विधायकों को करोड़ों रूपए देकर खरीद लिया गया। उनका इशारा सिंधिया की ओर था। राहुल ने कहा कि लोकतांत्रिक रास्ते बंद हो चुके हैं इसलिए हमने यात्रा शुरू की है। उनके इस बयान पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी अपनी गिरेबान में झांकें कि मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह के इशारों पर चलने वाली कमलनाथ सरकार ने झूठ-छल कर जनता को क्यों गुमराह किया था? उन्हें इस बात का भी मंथन करना चाहिए कि केवल एक परिवार तक सीमित हो चुकी कांग्रेस को उसके पुराने नेता क्यों छोडक़र जा रहे हैं?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments