Homeताजा ख़बरअडानी के बहाने मोदी को घेर रहे राहुल, चुनाव तक जारी रहेगा...

अडानी के बहाने मोदी को घेर रहे राहुल, चुनाव तक जारी रहेगा संग्राम

  • राहुल गांधी ने संसद में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला, कई गंभीर आरोप लगाए
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की दोस्ती पर कहा-अडानी ग्रुप को सरकार ने नाजायज फायदा पहुंचाया

नई दिल्ली। पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने नारा दिया था चौकीदार चोर है..। भले ही तब कांग्रेस और राहुल को मुंह की खानी पड़ी थी और यह नारा उन पर उल्टा पड़ गया था। बीजेपी ने मैं भी चौकीदार मुहिम चलाई और देखते ही देखते हर कोई अपनी डीपी में लगाने लगा कि मैं भी चौकीदार। बहरहाल राहुल गांधी नए सिरे से मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं। भारत जोड़ो यात्रा निकाल चुके राहुल गांधी नए अवतार में उभरकर सामने आए हैं। अब उन्हें बैठे बिठाए हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का मौका मिल गया है। सूट-बूट की सरकार और अडानी-अंबानी के बाद अब वे फिर से इसी मुद्दे को आने वाले लोकसभा चुनाव तक जिंदा रखना चाहते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप को लेकर मंगलवार को लोकसभा में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला और कई गंभीर आरोप लगाए।
अमीरों की लिस्ट से बाहर अडानी
राहुल गांधी ने ने कहा कि अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले 20 में से बाहर हो गए हैं, जबकि रिपोर्ट आने से पहले वे नंबर एक और दो पायदान पर ऊपर थे। राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि अडानी ग्रुप को केंद्र सरकार ने नाजायज फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कि ये सवाल लोगों ने मुझसे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूछे थे। तब उन्होंने कहा था कि उन्हें बस एक ही नाम सुनने को मिला है और वो है, ’अडानी, अडानी, अडानी, अडानी’
किसी भी बिजनेस में घुस जाते हैं अडानी
राहुल गांधी ने कहा कि अडानी ग्रुप किसी भी बिजनेस में एंट्री कर लेता है और सफलता भी पा लेता है। अडानी अब आठ-दस सेक्टर में काम करते हैं। एयरपोर्ट, डेटा सेंटर, सीमेंट, सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, कंज्यूमर फाइनेंस, रिन्यूएबल, मीडिया और पोर्ट वे शामिल हो गए हैं।
2014 में 609 नंबर पर थे अडानी
राहुल गांधी ने कहा कि 2014 में अडानी का नेट वर्थ आठ बिलियन डॉलर था, जबकि 2022 में 140 बिलियन डॉलर कैसे हो गया। 2014 में दुनिया की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे। पता नहीं, जादू हुआ और दूसरे नंबर पर पहुंच गए और पहले नंबर पर भी रहे। राहुल गांधी ने लोकसभा में एक तस्वीर भी दिखाई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गौतम अडानी के साथ एक प्लेन में बैठे हुए हैं। राहुल ने पूछा कि ये देखिए रिश्ता, ये रिश्ता है। दोनों के बीच ये रिश्ता तब शुरू हुआ था जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि असली जादू तब शुरू होता है, जब प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली आते हैं। अडानी 2014 में 609 नंबर पर थे और कुछ ही सालों में दूसरे पर आ गए। राहुल गांधी ने कहा कि भारत की विदेश नीति नहीं, बल्कि अडानी की विदेश नीति है और ये उनके बिजनेस के हिसाब से बनती है।
बीजेपी ने किया पलटवार
राहुल गांधी के आरोपों पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी बिना तर्क के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहे हैं। उनको तर्क के साथ दस्तावेज भी प्रस्तुत करने पड़ेंगे। सिर्फ आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा। वहीं झारखंड में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण देखना हो तो कांग्रेस पार्टी से देखना चाहिए। अगस्त 2010 में कांग्रेस सरकार ने अडानी को ऑस्ट्रेलिया में कोयले की खदान का टेंडर दिलाया था। सदन में उन्होंने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ओमान चांडी और कमल नाथ के साथ अडानी के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत 100 चूहे खाकर हज को चलने वाली बिल्ली की तरह है। बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कांग्रेस को अपने समय में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों की याद नहीं रहती। राहुल ने सदन में नियमों की अवहेलना की और बिना किसी दस्तावेज के अभद्र टिप्पणी की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments