दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन से लौट आए हैं। वहां भारत के लोकतंत्र पर दिए गए भाषण पर संसद में बीजेपी माफी की मांग कर रही है। राहुल लंदन से लौटे तो संसद भी गए। असके बाद प्रेस कान्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के रिश्ते पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि उनका अडाणी से क्या रिश्ता है। मेरे लंदन के भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो मैंने पब्लिक रिकॉर्ड से नहीं निकाली। यह पूरा मामला भटकाने का ज्यादा है। सरकार और प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं। वे मुझे पार्लियामेंट में मुझे नहीं बोलने देंगे। श्रीलंका और बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें ठेके मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलिया के पीएम के बीच क्या बात हुई, मोदी जी उसका जवाब नहीं दे पाए।
मेरा बोलना भाजपा को पसंद नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि मैं लोकसभा का सदस्य हूं। मेरी जिम्मेदारी अपनी बात संसद में रखने की है। मुझे संसद में अगर बोलने का मौका मिलता है तो वहां मैं डिटेल में इस विषय पर अपनी बात रखूंगा। इससे पहले संसद के बाहर राहुल ने कहा था कि मैंने लंदन में भारत के खिलाफ कुछ नहीं कहा था। मेरा बोलना भाजपा को पसंद नहीं आता है।
राहुल ने लंदन में क्या कहा था
राहुल ने लंदन में कहा था कि अमेरिका सहित दुनिया के लोकतांत्रिक देश यह नोटिस करने में विफल रहे कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है। भारत में हम भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ रहे हैं। इन दोनों ने देश में सभी सरकारी संस्थाओं पर कब्जा कर रखा है। इसी को भाजपा ने मुद्दा बनाकर माफी की मांग की है।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
लंदन से लौटकर बोले राहुल गांधी, डरे हैं PM, मुझे नहीं बोलने देंगे
RELATED ARTICLES