Homeताजा ख़बरजम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने की नवग्रह मंदिर में पूजा, BJP...

जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती ने की नवग्रह मंदिर में पूजा, BJP को लगा बुरा

  • जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले के अपने दौरे पर पूरे मंदिर का चक्कर लगाया, शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया
  • बीजेपी की जम्मू-कश्मीर विंग ने मंदिर यात्रा को बताया राजनीतिक नौटंकी
  • महबूबा मुफ्ती ने कहा, अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है, इस पर बहस नहीं होनी चाहिए

पुंछ। जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले के अपने दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की। पुंछ जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती पुंछ सीमा पर नवग्रह मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने पूरे मंदिर का चक्कर लगाया और शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा भी की। वहीं महबूबा मुफ्ती का मंदिर जाना बीजेपी की जम्मू-कश्मीर विंग को अच्छा नहीं लगा, उन्होंने उनकी इस मंदिर यात्रा को राजनीतिक नौटंकी बताया है।
महबूबा मुफ्ती ने सफाई में यह कहा
शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पर घिरीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सफाई देते हुए कहा, ‘हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। पुंछ में मंदिर बना है, यह मंदिर यशपाल शर्मा ने बनवाया था और उनका बेटा चाहता था कि मैं मंदिर के अंदर जाऊं और मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इस पर डालिए, तो मैंने डाल दिया। अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है। इस पर बहस नहीं होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments