जबलपुर में शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में मिलेगा प्रतिभागियों को पुरस्कार
जबलपुर। महाकोशल फिल्म विकास समिति द्वारा समदडिय़ा मॉल में प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसे कि समिति के अध्यक्ष प्रशांत कर्मवीर व कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत बाजपेयी ने संबोधित किया। प्रेसवार्ता में समिति के उद्देश्य एवं आगे की योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। हिट वॉइस से खास चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि समिति का उद्देश्य नगर व प्रदेश की प्रतिभाओं को उभारना है, जिसके तहत आगामी 18 दिसंबर को शहीद स्मारक में शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य प्रांत की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना व फि़ल्म जगत में भारतीयता के प्रस्तुतिकरण को प्रोत्साहन देना है। अभिनय के आधार पर प्रतियोगियों को क्रमश: 25 हज़ार , 10 हज़ार व 5 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
अन्नू भैया का बहनों को तोहफा, राखी के दिन मेट्रो बस में फ्री सर्विस
जबलपुर। महापौर बनते ही जगत बहादुर सिंह अन्नू ने रक्षाबंधन पर बहनों को पहला तोहफा दिया है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने घोषणा करते हुए कहा कि राखी के त्यौहार पर शहर की सभी बहन-बेटियों के लिए मेट्रो बस सेवा फ्री रहेगी। सुबह से लेकर रात तक बस में किसी भी उम्र की महिला को कोई किराया नहीं देना होगा। जगत बहादुर सिंह अन्नु ने कहा कि राखी के अवसर पर मातृशक्ति को हमारी तरफ से ये छोटा सा तोहफा है। महापौर जगत बहादुर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में हमारी कोशिश रहेगी कि इस तरह के तोहफे दे सकें।