Homeमध्यप्रदेशदेश के हर नागरिक के मन में आजादी का महत्त्व है :...

देश के हर नागरिक के मन में आजादी का महत्त्व है : राकेश सिंह

जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव में देशभर में अनेक कार्यक्रमो को आयोजित किया जा रहा है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। देश के हर नागरिक के मन में आजादी का महत्त्व है। इस आजादी को पाने हमारे वीर सपूतों ने बलिदान दिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उसके फलस्वरूप हमें आजादी प्राप्त हुई है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सुभाषचन्द्र बोस मंडल द्वारा लोकसभा के मुख्य सचेतक व सांसद राकेश सिंह की उपस्थिति में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर जेडीए ग्राउंड रविंद्र नगर अधारताल में 75 पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री राकेश सिंह ने यह बात कही।
सांसद राकेश सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में सुभाष चंद्र बोस मंडल ने अनूठी पहल की है और आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 पौधों का पौधारोपण क्षेत्रीय जनो के साथ मिलकर किया है जो सराहनीय है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राहुल दुबे पार्षद महेश राजपूत, विमल राय, अंजना मनीष अग्रहरि, ललित नागले, शरद बाबा श्रीवास्तव, ऋषि मिश्रा, आर के राजोरिया, राहुल शुक्ला, निमित्त वर्मा, परिमल चतुर्वेदी, अमित राय, जितेंद्र विश्वकर्मा, क्षेत्रीय वरिष्ठ जन एवं पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में बहनें व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments