प्रेस क्लब ऑफ जबलपुर ने अंशुमान भार्गव को दी श्रद्धांजलि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल रहे मौजूद

जबलपुर । असमय इस दुनिया को अलविदा कह गए पत्रकार अंशुमन भार्गव को नगर के पत्रकारों राजनीतिक हस्तियों समाज के हर वर्ग ने दिल से याद किया विजय नगर स्थित होटल प्रिंस विराज के सभागार में पत्रकारों द्वारा तेरी याद में अंशुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आलम इतना भावनात्मक था कि शब्दों के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित अनेक वक्ताओं के नेत्र सजल होते और मंच पर ढूंढ गले से निकलती है जगमगाती आवाज में ही अंशुमन से जुड़ी हर याद को उपस्थित जनों से साझा किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री रविंद्र वाजपेई ने कहा कि जबलपुर में अंग्रेजी पत्रकारिता के चुनौतीपूर्ण कार्य को अंशुमन भार्गव ने बड़ी खूबी से स्वीकार किया और निभाया। वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य भट्ट ने कहा कि अंशुमान की पत्रकारिता उनकी उम्र के मुकाबले कहीं आगे थी।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी अंशुमन भार्गव के साथ बीते जिंदगी के लम्हों को याद करते हुए भाव-विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि हमने एक जीवंत पत्रकार और जिंदादिल साथी को खो दिया जिसकी भरपाई असंभव है । इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने भी अंशुमन भार्गव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अंशुमन का चले जाना नगर की पत्रकारिता में एक खालीपन दे गया, जिसकी भरपाई अब नहीं हो सकेगी।
नगर के वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला ने कहा कि अंशुमान के रूप में मैंने मित्र और एक भाई को खो दिया है, उन्होंने समस्त पत्रकारों की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि अंशुमन की जिंदगी के संघर्ष में प्रहलाद पटेल ने जो साथ दिया वह भी अविस्मरणीय है।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • PM ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बताया- 'गुलामी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत का प्रतीक'
  • लॉरेंस गैंग ने संजय राउत को दी धमकी, कहा-तू और सलमान फिक्स हैं, उड़ा देंगे
  • गर्मी आ गई.. भारी-भरकम बिजली बिल से बचना है तो करें ये उपाय.. जेब ढीली होने से बच जाएगी
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share