Homeजबलपुरगरीब मरीजों को मिलेगी एंबुलेंस के साथ वैक्सीनेशन वैन की सुविधा

गरीब मरीजों को मिलेगी एंबुलेंस के साथ वैक्सीनेशन वैन की सुविधा

  • टाटा मोटर्स कैलाश गुप्ता फाउंडेशन के सहयोग से जिला रेडक्रॉस सोसायटी को दी एंबुलेंस
  • जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी
    जबलपुर। टाटा मोटर्स द्वारा कैलाश गुप्ता फाउंडेशन के सहयोग से जिला रेडक्रॉस सोसायटी को एक एंबुलेंस सह वैक्सीनेशन वैन प्रदान की गई। कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को कैलाश गुप्ता द्वारा एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार, डॉ राजेश धीरावाणी एवं सौरभ बड़ेरिया तथा चन्द्रकुमार भनोट, बलदीप मैनी, संदीप जैन, नीरज वर्मा एवं महेश केमतानी, जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे।
    एंबुलेंस के साथ है वैक्सीनेशन की सुविधा
    बताया गया कि एंबुलेंस आवश्यकता पडऩे पर मरीजों को लाने ले जाने के काम आएगी। इसके अलावा इसमें वैक्सीनेशन की सुविधा भी है। यानि इसमें बच्चों एवं बड़ों के साथ बुजुर्गों और महिलाओं के वैक्सीनेशन की सुविधा भी है।
    कैलाश गुप्ता फाउंडेशन की सराहनीय पहल
    सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए इस एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। इससे गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। कैलाश गुप्ता फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments