Homeताजा ख़बरमाफिया को खाद-पानी देते थे दिग्विजय, हमने प्रदेश में 21 हजार एकड़...

माफिया को खाद-पानी देते थे दिग्विजय, हमने प्रदेश में 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई-शिवराज

  • कांग्रेस के समय सरकारी जमीनों पर कब्जा करते थे, जनता का हक मारते थे, गुंडागर्दी एवं दादागिरी करते थे
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले-यह गरीबों की सरकार है, सभी को मिलेगी छत

भोपाल। वो लोग जो सरकारी जमीनों पर कब्जा करते थे, जनता का हक मारते थे, गुंडागर्दी एवं दादागिरी करते थे, उन्हें कांग्रेस व दिग्विजय सिंह जैसे लोग खाद-पानी देते थे। हमने पूरे प्रदेश में 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई है। यह गरीबों की सरकार है। क्षेत्र के 96 गांवों के घरों में पाइपलाइन बिछाकर नल से जल पहुंचाने का काम हम करेंगे। यह कहना है मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। उन्होंने राजधानी भोपाल के नीलबड़ में 215 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर मालती राय जी व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सरकार ने गरीब का हक गरीब को देने का काम किया
सीएम ने कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा। बेटियों का पानी भरने में अब समय व्यर्थ नहीं होगा। मेरे बेटा-बेटियों, मध्यप्रदेश की धरती पर हमने तय कर दिया है कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में कराई जायेगी। कांग्रेस गरीबों के हक छीनती थी। हमारी सरकार ने गरीब का हक गरीब को देने का काम किया। मुफ्त राशन, उज्ज्वला रसोई गैस से लेकर आयुष्मान कार्ड तक जितनी भी योजनाएं हैं, घर-घर जाकर लाभ देंगे। मध्यप्रदेश में हमने तय किया कि बहन, बेटी को गलत नजर से देखने वाले, दुराचार करने वाले केवल जेल नहीं जायेंगे, बल्कि उनके घरों पर बुलडोजर भी चलेगा।
अवैध कॉलोनियों में बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्रवाई कर बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करवाई जाएंगी। जनता को अपने अधिकारों के लिए दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। हमने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया और उसके अंतर्गत भोपाल के हर वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों में भी शिविर लगाकर नए 37 हजार हितग्राहियों के नाम जोड़े। जनकल्याण के कार्यों के लिए राज्य शासन के खजाने में कभी राशि की कमी नहीं होगी।
60 करोड़ की लागत से आवास बनाये जायेंगे
शिवराज ने कहा कि गरीबों के आवास के लिए भूमि पूजन किया है। भोपाल नगर निगम के द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत गरीब एवं आवासहीन लोगों के लिए लगभग 60 करोड़ की लागत से आवास बनाये जायेंगे। यह 40 एकड़ जमीन भू माफिया के अतिक्रमण से जिला प्रशासन ने मुक्त कराई थी। इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग 100 करोड़ था। हुजूर तहसील के कलखेडा की जिला प्रशासन ने 40 एकड़ भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराने का काम किया। भू-माफिया इसरार खान, प्रताप राजवंश, श्याम सिरोनिया के विरुद्ध थाना रातीबड़ जिला भोपाल में धारा 420, 267, 467, 471, 120-बी के अंतर्गत केस दर्ज कर भूमाफियाओं को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments