Homeमध्यप्रदेशपीके पर मप्र की राजनीति गर्म, नरोत्तम बोले-जो जनता से न सीखे,...

पीके पर मप्र की राजनीति गर्म, नरोत्तम बोले-जो जनता से न सीखे, पीके से क्या सीखेंगे

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वे आशीर्वाद देने की उम्र में अधिकारियों को धमका रहे हैं। भजन की उम्र में गजल गाना ठीक नहीं होता। उन्होंने पीके यानि प्रशांत किशोर के मप्र में सक्रिय होने और चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालने पर कहा कि जो लोग जनता से नहीं सीखे, अब उन्हें वे क्या सिखाएंगे। गृहमंंत्री ने कहा कि कोई भी गुनहगार कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा। वीडियो फुटेज की मदद से अबतक 154 लोग गिरफतार कर लिए गए हैं। दो आरोपियों मोहसिन और नवाज पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। इन दोनों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। पत्थर फेंकने वाले तेजू नाम के आरोपी को इंदौर से गिरफतार कर लिया गया है। खरगोन एसपी पर गोली चलाने वाले की भी पहचान हो गई है। नीचम एक एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। ये लोग नरोत्तम मिश्रा को आतंकवादी कह रहे हैं। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने भी करारा जवाब दिया है।
सोनिया से मिल चुके कमलनाथ, पीके बनेंगे तारणहार
दरअसल मप्र में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो गई है। भाजपा दंगों और बुलडोजर के सहारे फिर से सिंघासन पाने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है, तो कांग्रेस को अपना बिखरा कुनबा समेटना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली जारी उठापटक का असर मप्र में भी होना तय है। अगर पीके कांग्रेस के मुख्य रणनीतिकार बनते हैं या कांग्रेस में शामिल होते हैं तो मप्र में उनका दखल बढ़ेगा। ऐसे में संभव है कि कमलनाथ भी उनके दिखाए मार्ग पर चलें। ऐसे में पहला चुनाव पीके के लिए महत्वपूर्ण होगा और उनके साथ एकजुट भाजपा की पहाड़ जैसी चुनौती होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments