बुलडोजर से घर गिराने पर वो फिर बन जाएगा, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे सरकार
जबलपुर। नरसिंघपीठाधीश्वर स्वर्गीय संत श्याम देवाचार्य की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहली बार जबलपुर आये अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संयोजक दंडी स्वामी जितेन्द्रानंद जी सरस्वती महाराज ने दंगाइयों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 90 के दशक में जिस तरह कांग्रेस की सरकार ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए थे, उसी तरह दंगाई हिन्दू हो या मुसलमान उन्हें केंद्र और राज्य सरकारों को गोली मारने के आदेश जारी करना चाहिए क्योंकि बुलडोजर से घर गिराने पर वो फिर बन जायेगा। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखण्ड भारत के सपने का दंडी स्वामी जितेन्द्रानंद जी सरस्वती महाराज ने समर्थन करते हुए कहा कि इस वक्त जो परिस्थितियां बन रही हैं, उससे मोहन भागवत जी का सपना साकार होगा। इधर मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकर मामले पर दंडी स्वामी जितेन्द्रानंद जी सरस्वती महाराज ने कहा कि ध्वनि के नाम पर इस्लामिक आतंकवाद फैलाया जा रहा है और इस लाउड स्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशों का केंद्र और राज्य सरकार को सख्ती से पालन करवाना चाहिए।
कांग्रेस को कहा चर्च कमेटी
उन्होंने कहा कि बांबे बम विस्फोट में आतंकी कसाब को नकली भगवा, कलवा पहनाया गया। कांग्रेस आल इंडियन चर्च कमेटी है। टर्की में इंटरनेशनल काग्रेस के मुख्यालय का उद्घाटन होता है। कांग्रेस देश को विखंंडन कर इस्लामिक राष्ट्र बनाने मे लगी है। पूरे देश को दंगे की आग में झोकने के लिए विशेष अभियान चल रहा, क्योंकि धार्मिक उन्माद फैला रहा हूं। दंगाई कोई भी उसे तत्काल गोली मार देना चाहिए। दंगाई के घर बुलडोजर चलाना सही है लेकिन इंटरनेशनल फंडिंग से घर फिर बन जायेगा। घर तोडऩे के बाद संविधान कोर्ट से जीतने के बाद घर फिर बन जायेगा। जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक है, सभी धर्म और समाज के लिए समान भाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 1000 हजार वर्षो से इस्लामिक आतंकवाद चल रहा है। बंगाल से केरल, दिल्ली तक सभी जगह कांग्रेस और कमजोर सरकारों का नतीजा है।
विहिप के राष्ट्रीय संयोजक अशोक तिवारी ने कहा कि बाहरी आताताइयों द्वारा भारत के विखंडन के लिए निरतंर प्रयास रहता है। भारत में सुनियोजित साजिश रचकर देशभर में दंगे फैलाने की साजिश रची जा रही है। पत्रकार वार्ता को नरसिंहपीठाधीश्वर डा नरसिंह दास महाराज, स्वामी हनुमान दास महाराज जी ने भी संबोधित किया। स्वामी वासुदेवानंद जी महाराज, स्वामी कालीनंद, संत संपर्क क्षेत्र प्रमुख मुन्ना पांडे, प्रांत संपर्क प्रमुख रमेश श्रीवास, विध्येश भापकर, रमेश शर्मा की उपस्थिति रही।