Homeताजा ख़बर"मटन" पर "महाराष्ट्र" की सियासत गर्म, पढ़ें किस पार्टी की MP मटन...

“मटन” पर “महाराष्ट्र” की सियासत गर्म, पढ़ें किस पार्टी की MP मटन खाकर गईं “मंदिर”

  • महाराष्ट्र एनसीपी की नेता और सांसद सुप्रिया सुले पर लगे आरोप,विवादों में फंसती नजर आ रहीं शरद पवार की बेटी
  • एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दावा किया गया कि सुप्रिया सुले ने पहले मटन खाया और फिर भैरवनाथ मंदिर गईं
  • महादेव मंदिर में भी गईं, सासवड में संत सोपान देव महाराज के दर्शन भी किए

पुणे। महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले विवादों में फंसती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल सुले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिसमें यह दावा किया गया है कि सुप्रिया सुले ने पहले मटन खाया और फिर भैरवनाथ मंदिर गईं। इसके बाद वे महादेव मंदिर में भी गईं। इसके अलावा सासवड में संत सोपान देव महाराज के दर्शन भी उन्होंने किए। इससे संबंधित फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि सुप्रिया सुले ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि संसद में महंगाई पर कोई चर्चा नहीं होती। गैस सिलेंडर के दामों पर सरकार जवाब नहीं देती।
मंत्री ने लगाए आरोप
एकनाथ शिंदे गुट के पूर्व विधायक और मंत्री विजय शिवतारे ने यह आरोप लगाया है। शिवतारे ने कहा कि सुप्रिया सुले के इस काम की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। शिवतारे ने सुप्रिया सुले का मटन खाते हुए और मंदिर जाते हुए वीडियो और फोटो शेयर किया है। इन आरोपों की वजह से महाराष्ट्र में सियासी बवाल मचने की संभावना है।
पुणे का बताया जा रहा वीडियो
सुप्रिया सुले का यह वीडियो पुणे जिले का बताया जा रहा है। यह दावा किया जा रहा है कि यहां उन्होंने मटन खाया और फिर मंदिर जाकर महादेव के दर्शन किए। साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं जिसके चलते सुप्रिया सुले इन दिनों अपने चुनाव क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय नजर आ रही हैं। यह वाकया भी तब का है जब वे अपने क्षेत्र में लोगों ने मिलने पहुंची थीं।
शरद पवार ने किए थे बाहर से दर्शन
एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार ने बीते वर्ष नॉनवेज खाने की वजह से पुणे के दगडूशेठ गणपति के बाहर से ही दर्शन किये थे। इस बारे में एनसीपी के नगराध्यक्ष प्रशांत जगताप ने जानकारी दी थी। हालांकि, सुप्रिया सुले ने अपने पिता का यह नियम तोड़ दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments