Homeताजा ख़बरघुटनों के बल बैठ गए CM शिवराज, की भावनात्मक अपील, पढ़ें कमलनाथ...

घुटनों के बल बैठ गए CM शिवराज, की भावनात्मक अपील, पढ़ें कमलनाथ बोले

  • जन्मदिन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की लाडली बहना योजना की शुरुआत
  • कहा-तुम्हारी जितनी तकलीफें हैं, भगवान उन्हें मुझे दे दें

भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। अपने जन्मदिन पर 5 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है। 25 मार्च से फार्म भरने शुरू हो जाएंगे और जून से एमपी की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए मिलेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने योजना लॉन्च करने के बाद कहा कि मेरी बहनों, मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लागू करने में आपको कोई दिक्कत या समस्या न आए। उन्होंने कहा कि आपको फार्म भरने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। बहना सेना का निर्माण किया है, जो आपकी मदद करेगी। ज्यादा कागज और भागदौड़ करने की भी जरूरत नहीं है। इसके साथ ही सीएम ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हारी जितनी तकलीफें हैं, भगवान उन्हें मुझे दे दें। मंच से संबोधन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान घुटनों के बल बैठ गए और प्रदेशभर से आईं महिलाओं को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इससे पहले सीएम ने कन्याओं और महिलाओं के पैर पखारकर पूजन किया।
कमलनाथ बोले, हम लाएंगे संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना
कमलनाथ ने सोशल मीडिया में लिखा कि मैं मध्यप्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को एक सुखद सूचना देना चाहता हूं। कुछ महीने बाद आप सब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने वाली हैं। कांग्रेस सरकार महिलाओं को प्रतिवर्ष 18000 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देगी। यह संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना बनेगी। उन्होंने कहा कि यह घोषणा किसी घोषणा मशीन की घोषणा नहीं है, जो हर रोज अपनी बात से पलट जाते हैं। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को देश में सबसे अधिक आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और हम वह संकल्प पूरा करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments