Homeताजा ख़बरकुली के बाद फिर जख्मी हुए अमिताभ बच्चन, जानें किस फिल्म की...

कुली के बाद फिर जख्मी हुए अमिताभ बच्चन, जानें किस फिल्म की कर रहे थे शूटिंग

  • कुली के बाद फिर जख्मी हुए अमिताभ बच्चन, जानें किस फिल्म की कर रहे थे शूटिंग
  • हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग में हुए थे शामिल, पसलियों में चोट आई, खुद ब्लॉग में लिखकर दी फैन्स को जानकारी

हैदराबाद। 26 जुलाई 1982 को फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गए थे। उस वक्त उनकी हालत गंभीर हो गई थी। हालांकि लाखों फैन्स की दुआ और डॉक्टरों की मेहनत से वे फिर स्वस्थ हुए। इस बीच होली के पहले खबर ये आ रही है कि अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। यह बाती बिग बी ने खुद अपने ब्लॉग में बताई है। फिलहाल अमिताभ बच्चन मुंबई में अपने घर जलसा पर आराम कर रहे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बाहुबली यानि प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रहे थे। एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई। हैदराबाद में जांच के बाद उन्हें मुंबई भेज दिया गया है।
यह लिखा बिग बी ने
अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने ब्लॉग में लिखा है कि ’रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। बिग बी ने बताया कि हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है और सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। दर्द के लिए डॉक्टर की सलाह पर कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।’
जलसा पर फैंस से नहीं मिल पाऊंगा
​​​​​​बिग बी ने अफसोस जताते हुए लिखा कि मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। आराम तो चलता ही रहेगा। मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। बाकी सब ठीक है।’ अमिताभ बच्चन इससे पहले दिवाली के समय घायल हुए थे। उन्होंने बताया था कि पैर की नस कटने पर खूब खून बहा। उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था, जहां डॉक्टर्स ने पैर पर टांके लगाए थे।
फिल्म कुली के सेट पर एक मुक्के से बुरी तरह घायल हुए अमिताभ बच्चन
बात 26 जुलाई 1982 की है, जब फिल्म कुली की शूटिंग चल रही थी। एक एक्शन सीन के दौरान मार्शल आर्ट में माहिर महाभारत में दुर्योधन बने पुनीत इस्सर ने उन्हें जोरदार मुक्का मारा। पुनीत इस्सर का मुक्का जैसे ही उनके पेट पर पड़ा, अमिताभ बच्चन जमीन पर गिर पड़े। कुछ वक्त बाद बोले कि उन्हें बहुत तेज दर्द हो रहा है। मनमोहन देसाई ने तत्काल होटल भिजवाया और डॉक्टर्स भी पहुंच गए। अमिताभ की हालत बिगड़ती चली जा रही थी। तभी वेल्लोर के डॉ. भट्ट ने एक्स-रे रिपोर्ट में इन्टेस्टीनल पफोर्रेशन डिटेक्ट करके बताया कि अमिताभ के पेट में लगी चोट अब मवाद की हालत में पहुंच गई है। अमिताभ बच्चन की इमरजेंसी सर्जरी की गई। 2 अगस्त 1982 को डॉक्टरों की मेहनत के बाद उन्हें होश आई। धीरे-धीरे अमिताभ की हालत सुधरने लगी। इसके बाद वे फिर फिल्मों में लौट आए और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। कुली फिल्म के इस सीन में दर्शकों को यह बताया गया है कि मुक्के के कारण अमिताभ चोटिल हुए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments