Homeमध्यप्रदेशMP News : सीधी पेशाब कांड पर फिर गरमाई सियासत

MP News : सीधी पेशाब कांड पर फिर गरमाई सियासत

  • स्टेट बीजेपी चीफ ने कहा वीडियो कमलनाथ सरकार के समय का है
  • कांग्रेस ने भाजपा को बदनाम करने के लिए वायरल करवाया पुराना वीडियो

भोपाल। देश में चर्चित हो चुके सीधी पेशाब कांड ने शिवराज सिंह चौहान सरकार की खूब किरकिरी करवा दी है। डैमेज कंट्रोल के लिए शिवराज को कांड के पीड़ित दशमत रावत के पैर धोकर माफी भी मांगनी पड़ी थी। विरोधियों ने इस पूरे मामले में राज्य सरकार की खूब खिल्ली उड़ाई। लेकिन जब बारीकी से वायरल वीडियो की जांच हुई तो कई बातें निकलकर सामने आईं हैं। जिसमें एक यह है कि वीडियो लगभग तीन साल पुराना है।यानी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय का यह वीडियो निकला है। नतीजतन भाजपा ने भी अब डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद वीडी ने कांग्रेस को घेरा

इस मामले में वायरल वीडियो की जांच के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी स्तर पर एक जांच टीम बनाई थी। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई है। इसी को आधार बनाकर अब वीडी शर्मा ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। शर्मा ने मीडिया से कहा कि ये वीडियो 2019-2020 के बीच बनाया गया था । तब प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस ने पुराने वीडियो को वायरल करवाया है ताकि भाजपा सरकार की छवि को धूमिल किया जा सके।

कांग्रेस को देना पड़ेगा जवाब-

भाजपा के आरोप के मुताबिक यदि पेशाब कांड का वीडियो कमलनाथ सरकार के समय का है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कमलनाथ को लेकर अपने कार्यकाल में हुए इस शर्मनाक कांड के लिए माफी मांगनी चाहिए।

अब बैकफुट पर आ सकती है कांग्रेस-

वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद अब एक नई बहस शुरू हो सकती है और कांग्रेस को बैकफुट पर आने के लिए तैयार रहना होगा। भाजपा इस वीडियो के कारण हुई किरकिरी का हिसाब कांग्रेस से चुकता जरूर कर सकती है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments