एडी.एस.पी. दक्षिण संजय अग्रवाल, गोरखपुर थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिष्ठा राठौर, ओमती थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, एडी.एस.पी. शहर गोपाल खांडेल, एडी. एस.पी ग्रामीण शिवेश बघेल, सी.एस.पी प्रियंका शुक्ला, थाना प्रभारी यातायात गढ़ा थाना हेमंत बरहैयां की उपस्थिति रही। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पत्रकार वार्ता के दौरान गोरखपुर थाना प्रभारी एस.पी. बघेल की प्रशंसा की। अन्य पुलिस सहायता केंद्रों के जीर्णोद्धार का जिक्र भी किया व इसे उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति बताया।
एसपी ने कहा-आपराधिक गतिविधियों में कमी आएगी
उन्होंने आगे कहा कि मदनमहल में इसके कारण जनता की जो भी समस्याएं, शिकायतें या फिर पुलिस से संबंधित बिंदु हैं उनका और अधिक अच्छे से निदान हो सकेगा। प्रतिष्ठा राठौर ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों व नागरिकों का आभार व्यक्त किया व कहा कि इसके माध्यम से विशेषकर सी.सी. कैमरे लगने से आने वाले दिनों में पुलिस को और अधिक बल मिलेगा व आपराधिक गतिविधियों में कमी आएगी।
जनता की समस्याएं, शिकायतें सुनने के लिए खुल गया पुलिस सहायता केंद्र
RELATED ARTICLES