Homeजबलपुररिश्वतखोरी.. पैसों की भूख के आगे जेल जाने और बदनामी का डर...

रिश्वतखोरी.. पैसों की भूख के आगे जेल जाने और बदनामी का डर भी नहीं

वीडियो देखें – https://fb.watch/h6Oqu0Cpbe/

  • 14 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया एमपीईबी का जूनियर इंजीनियर
  • बिजली कनेक्शन को देने के एवज में जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पाटिल ने 25 हजार की रिश्वत मांगी थी

जबलपुर। सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। सब अधिकारी-कर्मचारियों को पता है कि रिश्वत लेना गुनाह है। नौकरी जा सकती है.. जेल हो सकती है और जिंदगी भर की बदनामी भी मिल सकती है। लेकिन पैसों की भूख के आगे ये डर भी काम नहीं आ रहा है। सरकारी अधिकारी-कर्मचारी मोटी घूस लेते रहते हैं। जब किसी दिन पता चल भी गया या पकड़े भी गए, तो इन रिश्वतखोरों के चेहरे पर रंज नहीं दिखता, चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखती। लोकायुक्त हो या ईओडब्ल्यू या सीबीआई, हर दिन किसी न किसी की कार्रवाई होते ही रहती है। लेकिन फिर भी रिश्वतखोरी की बेल बढ़ती ही जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने किसान से रिश्वत लेते पकड़ा
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पाटिल को चौदह हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. स्थानीय किसान मूलचंद पटेल ने अपने खेत में पांच हॉर्स पावर के स्थाई बिजली कनेक्शन का आवेदन दिया था. इस बिजली कनेक्शन को देने के एवज में जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पाटिल ने पच्चीस हजार की रिश्वत मांगी थी लेकिन बाद में चौदह हज़ार रिश्वत की रकम तय कर दी गई थी जिसकी शिकायत पीडि़त मूलचंद पटेल ने लोकायुक्त पुलिस में की थी.. लोकायुक्त पुलिस ने एम पी ई बी के संभागीय दफ्तर में छापा मारकर जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पाटिल को रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments