Homeताजा ख़बरMP आएंगे पीएम मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, नड्‌डा और राजनाथ, पढ़ें...

MP आएंगे पीएम मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, नड्‌डा और राजनाथ, पढ़ें कब कहां कार्यक्रम..!

भोपाल। मप्र में साल के अंत में चुनाव हैं लेकिन मार्च-अप्रैल में ही भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व, आला नेताओं के साथ ही आरएसएस प्रमुख मप्र में होंगे। अगले एक हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मप्र के दौरे पर आएंगे। राष्ट्रीय नेताओं के दौरों को देखते हुए भाजपा संगठन से लेकर सरकार और प्रशासन सतर्क है।
मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
मुंख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। जेपी नड्डा भोपाल में नवीन कार्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे और बूथ कार्यकर्ताओं व बूथ प्रमुखों एवं कोर टीम को भी उनका मार्गदर्शन मिलेगा।
कमलनाथ के गढ़ आएंगे शाह
गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा में आयोजित एक विशाल सभा में पधार रहे हैं। वे कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में आंचल कुंड आश्रम में आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से भेंटकर आशीर्वाद लेंगे।‌ अमित शाह का यह दौरा मध्यप्रदेश की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह का 2023 में मध्यप्रदेश में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे फरवरी में आ चुके हैं। शाह ने मैहर में मां शारदा माता के दर्शन किए थे।
यह है प्रस्तावित दौर

  • 26 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने अरेरा कॉलोनी में मप्र भाजपा के प्रदेश कार्यालय के नए भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे
  • 31 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भेल दशहरा मैदान पर सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देशभर से सिंधी समाज के करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।
  • 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्राई सर्विस मिलिट्री एक्सरसाइज में भाग लेने आएंगे। इस मीट में तीनों सेनाओं के प्रमुख और अन्य सैन्य अधिकारी शामिल होते हैं। सीएम शिवराज के अनुरोध पर इस मीट का आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments