Wednesday, May 31, 2023
HomeLatest Newsअमित शाह के आने पहले नक्सलियों ने की कायराना हरकत.. पढ़ें क्यों...

अमित शाह के आने पहले नक्सलियों ने की कायराना हरकत.. पढ़ें क्यों बौखलाए हैं नक्सली

नक्सलियों ने मचाया उत्पात, पोकलेन मशीन सहित एक ट्रक में की आगजनी
24 मार्च को अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंच रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह
रायपुर। गृहमंत्री अमित शाह 24 मार्च को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर पहुंच रहे हैं। उनके पहुंचने के पहले ही नक्सलियों ने दहशत फैलाने का नाकाम प्रयास किया है। दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने नारायणपुर में सड़क निर्माण ने लगे वाहनों में आग लगा दी। दंतेवाड़ा के किरन्दुल थाना क्षेत्र के पढापुर में रात करीब बारह बजे रेलवे दोहरीकरण के कार्य में लगी पोकलेन मशीन में आगजनी कर दी। यहां खड़ी दो अन्य मशीनों में भी नक्सलियों ने आगजनी का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। हालांकि बचेली नगरीय क्षेत्र में पुराना मार्केट के पास दस चक्का वाहन को भी जलाकर खाक कर दिया।
अमित शाह के दौरे के विरोध में पर्चे फेंके
नक्सलियों ने आगजनी स्थल पर पर्चे फेंके जिसमें अमित शाह के बस्तर दौरे का विरोध किया गया है। नक्सलियों ने पर्चों में लिखा है कि कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने बस्तर संभाग में हवाई हमले बंद करो। देश की संपदा को बचाने अमित शाह के दौरे का विरोध करो, केंद्र का साथ दे रही भूपेश सरकार को कठघरे में खड़ा करो। यह पर्चा नक्सलियों के बस्तर सब जोनल ब्यूरो ने जारी किया है।
पहली बार बस्तर में सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मनेगा
देश के गृहमंत्री अमित शाह 24 मार्च को छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंच रहे हैं। 24 मार्च की शाम दिल्ली से विशेष विमान से बस्तर पहुंचकर गृहमंत्री जगदलपुर के करणपुर में स्थित सीआरपीएफ के हेड क्वार्टर में रुकेंगे। 25 मार्च को सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस पर करणपुर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीआरपीएफ हेड क्वार्टर करणपुर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह पहली बार है जब नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में सीआरपीएफ अपना 84 वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। भव्य रूप से होने वाले इस कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं। एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्री अधिकारियों और जवानों से चर्चा करेंगे। वे जवानों और सीआरपीएफ के अधिकारियों को भी संबोधित करेंगे। नक्सली इसी कारण से बौखलाए हुए हैं। हालांकि अमित शाह के बस्तर दौरे को देखते हुए बस्तर पुलिस ने भी पूरे संभाग में अलर्ट जारी किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments