दिल्ली। पूरे देश में इन दिनों ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। विपक्ष जहां भाजपा पर एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी भी उन्हें आईना दिखा रही है। इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई से कह दिया कि आपको कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं, बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं, लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। दरअसल मोदी सीबीआई के 60 साल पूरे होने पर आयोजित डायमंड जुबली प्रोग्राम में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री ने सीबीआई के सफर और आगे आने वाली चुनौतियों को लेकर बात की।
पीएम बोले-सीबीआई यानी न्याय का ब्रांड
मोदी ने कहा कि न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई का नाम हर जुबान पर है। सीबीआई ने अपने काम से लोगों के मन में विश्वास जगाया है। लोग आंदोलन करते हैं कि केस सीबीआई को दे दो। यहां तक कि पंचायत स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे सीबीआई को दे देना चाहिए।
भ्रष्टाचार पर नकेल कसना बड़ी जिम्मेदारी
पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता। भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है। जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलते। सिर्फ एक विशेष ईकोसिस्टम ही फलता-फूलता है। भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन होता है और यहीं से भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को बल मिलता है। सीबीआई की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है।
पीएम बोले-बैंक घोटाले यूपीए काल में हुए
पीएम मोदी ने बैंकों में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस की यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि नाम नहीं लेते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ने हमारी अर्थव्यवस्था के आधार यानी हमारे बैंकिंग सिस्टम को बर्बाद कर दिया था। 2014 से पहले बैंकिंग वाला दौर भी देखा है, जब दिल्ली में प्रभावशाली राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के फोन पर हजारों करोड़ रुपए के लोन मिला करते थे। हम बहुत मेहनत करके अपने बैकिंग सेक्टर को मुश्किलों से बाहर निकाल कर लाए हैं। कार्यक्रम में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल भी मौजूद रहे।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
PM ने CBI को दिया फ्री हैंड, कहा-कोई नहीं बचना चाहिए..! पढ़ें पूरी खबर
RELATED ARTICLES