Wednesday, June 7, 2023
HomeLatest Newsपाकिस्तान वाले भी कहते हैं- काश..! हमारे यहां कोई मोदी होता, तो...

पाकिस्तान वाले भी कहते हैं- काश..! हमारे यहां कोई मोदी होता, तो किस्मत बदल जाती

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में  ₹1,013.58 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सहित ₹1,013.58 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि रंगपंचमी के शुभ अवसर पर श्योपुर में विकास, जनकल्याण और गरीबों के उत्थान का रंग बरस रहा है। आज विकास और जनकल्याण का नया इतिहास रचा गया है। उन्हों दावा किया कि जितने विकास के काम भाजपा की सरकार ने किए, उतने किसी और सरकार ने नहीं किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युगपुरुष हैं। भारत को भगवान का वरदान हैं। किसी देश को ऐसा नेता, किस्मत से मिला करते हैं: ऐसा हम नहीं कहते हैं, पाकिस्तान वाले भी कहते हैं कि काश हमारे यहां कोई मोदी होता, तो हमारे देश की किस्मत भी बदल जाती। शिवराज ने कहा कि हमने बेटियों के कल्याण के लिए लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। संतोष और खुशी है कि आज प्रदेश में 44 लाख से अधिक बेटियां मध्यप्रदेश की धरती पर हैं, जिन्हें हमने लखपति बना दिया है।

माता-पिता को बेटियों की शादी की चिंता करने की आवश्यकता नहीं

शिवराज ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई, ताकि गरीब परिवारों की मेरी बेटियों की भी शादी धूमधाम से हो सके। मध्यप्रदेश में बेटियों की शादी की चिंता माता-पिता को करने की आवश्यकता नहीं है। मामा मुख्यमंत्री है, बेटियां प्रसन्नता के साथ विदा होंगी। उन्होंने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए मैंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई। इस योजना में प्रति माह 1 हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये बहनों के खाते में आयेंगे। 25 मार्च से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरना प्रारंभ होंगे। गाँव-गाँव में शिविर लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे। 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे, मई में पात्र बहनों की पहचान की जाएगी और जून महीने में पैसे खाते में आ जाएंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है।

1 लाख 24 हजार सरकारी पदों पर नियुक्ति की जा रही

सीएम ने कहा कि लोगों की जिंदगी बदलना, उनके जीवन में आनंद और प्रसन्नता लाना भारतीय जनता पार्टी की सरकार का संकल्प है। गरीब कल्याण हमारा संकल्प है। प्रदेश में 1 लाख 24 हजार सरकारी पदों पर नियुक्ति की जा रही है। उद्यम क्रांति योजना में 1 लाख युवाओं को लोन देकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम करेंगे। इसी के साथ 1 लाख बच्चों को अलग-अलग संस्थानों तथा कारखानों में काम सीखने भेजेंगे और काम सीखने के साथ ही हर एक बच्चे को एक लाख रुपये एक साल में दिया जाएगा ताकि बच्चे सीखें भी और कमाएं भी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, तुलसीराम सिलावट, भारत सिंह कुशवाह एवं अन्य गणमान्य साथी व नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments