खण्डवा के बीजेपी उम्मीदवार को लोग पहचानते नही,कांग्रेस नेता अरुण यादव का बयान
बड़वाह।खरगोन जिले के बडवाह में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भाजपा मंत्री कमल पटेल के द्वारा दिये गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कमल पटेल ओर भाजपा अपने गिरेबान में झांके, भाजपा को उम्मीदवार नही मिल रहे है कांग्रेस के लोगो को ले जाकर उम्मीदवारी प्रस्तुत की जा रही है। खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के लिए भी उनको उम्मीदवार नही मिला ,तब जाकर ज्ञानेश्वर पाटिल को लाया गया है, इलाके में उन्हें कोई नही पहचानता । मीडिया से चर्चा के दौरान ये बात कही।
परसो कृषिमंत्री कमल पटेल कांग्रेस को पके आम की तरह बताते हुए कहा था कि पके आम की तरह कांग्रेस के नेता भाजपा की झोली में गिर रहे है।
खण्डवा लोकसभा क्षेत्र की बडवाह विधानसभा में कल शाम कांग्रेस के अरुण यादव , मुकेश नायक , खण्डवा लोकसभा उप चुनाव उम्मीदवार राजनारायण सिंह ठाकुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुचे थे।
बडवाह के महेश्वर रोड स्थित अग्रसेन भवन में कार्यकर्ताओं को अरुण यादव,मुकेश नायक,राजनारायण सिंह,बडवाह विधायक सचिन बिरला,इंदौर विधायक संजय शुक्ला ने सम्बोधित किया।