Homeजबलपुरमहामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने गोवंश संरक्षण व संवर्धन की नीति...

महामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने गोवंश संरक्षण व संवर्धन की नीति पर की चर्चा

गोपाष्टमी पर्व को प्रदेशभर में मनाने का किया आह्वान, हजारों युवक-युवतियों को नशा मुक्ति का दिलाया संकल्प
रीवा। मध्यप्रदेश गोसंवद्र्धन बोर्ड की कार्य परिषद के अध्यक्ष, महामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पधारे। उन्होंने राजनिवास में जिला पशुपालन एवं डेयरी विभाग के पशुचिकित्सकों एवं गो सेवकों से भेंट की तथा मध्यप्रदेश शासन की गोपालन, गोवंश संरक्षण एवं गोवंश संवद्र्धन की नीति पर चर्चा की। दोपहर लगभग 12 बजे जिला पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक एवं डिप्टी डायरेक्टर के कार्यालय में आयोजित अधिकारियों एवं डॉक्टर्स की मीटिंग में सर्वप्रथम जिले में मुख्यमंत्री गो सेवा योजना अन्तर्गत नवनिर्मित गोशालाओं एवं उनके संचालन की विधि की समीक्षा की और गोशालाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों एवं पशुचिकित्सकों को संबोधित किया। कार्यालय परिसर में उन्होंने पौधारोपण भी किया।

महामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने गोवंश संरक्षण व संवर्धन की नीति पर की चर्चा

जिले के सुप्रसिद्ध समाज सेवी संगठन जय महाकाल सेवा संघ के स्थानीय पेंटियम शिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित 13वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों युवक-युवतियों ने नशा मुक्ति अभियान अन्तर्गत जिले में चलाये जा रहे अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।

महामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने गोवंश संरक्षण व संवर्धन की नीति पर की चर्चा

गोसंवद्र्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामीश्री आखिलेश्वरानंद गिरि ने रीवा जिले के बसावन मामा नामक स्थान पर सन 2018 में गोवंश संरक्षण हेतु लोकार्पित गोवंश वन्य विहार का अवलोकन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक के.पी.त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी अग्निहोत्री, जिला पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक राजेश मिश्रा एवं गोवंश वन्य विहार के संचालक व संचालन समिति के सदस्यों के साथ स्थानीय नागरिक, ग्रामीण जन, गोपालक, कृषक तथा गोसेवक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गोसंवद्र्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने गोपालन संबंधी शासन की नीति, प्रशासन तंत्र की कार्य शैली पर अपने विचार व्यक्त करते हुये आमजनों की सहभागिता पर जोर दिया। उन्होंने आगामी 12 नवंबर 2021 को गोपाष्टमी पर्व को प्रदेश की समस्त गोशालाओं में प्रभावी ढंग से मनाये जाने की अपील की।

महामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने गोवंश संरक्षण व संवर्धन की नीति पर की चर्चा

गोवंश वन्य विहार के अवलोकन उपरांत स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि रीवा नगर स्थित लक्ष्मण बाग की गोशाला अवलोकनार्थ पधारे। अध्यक्ष महोदय के रीवा सघन प्रवास के दौरान जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडे जी सभी केंद्रों में साथ रहे। गोशाला संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी एवं उनके सहयोगियों द्वारा स्वागत किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments