Homeताजा ख़बरदमोह जिले में भर के नदी नाले उफान के बीच जान जोखिम...

दमोह जिले में भर के नदी नाले उफान के बीच जान जोखिम में डाल रहे लोग।

दमोह जिले में लगातार हो रही बारिश से जिले भर के नदी नाले उफान पर हैं, वहीं दमोह के हटा ब्लॉक के मडियादो में बाइक सवार युवक उफनते पुल को पार करते हुए दिखाई दे रहे है । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक ने अपनी जान जोखिम में डाली जबकि कई बार वह बहते-बहते बचा। लगातार हो रही बारिश के कारण रजपुरा-मडियादो मार्ग पर जामुनझिरिया नाला गुरुवार को उफान पर रहा। मडियादो वर्धा मार्ग पर भी आधा दर्जन जंगली नाले उफान पर रहे।

मडियादो-रजपुरा मार्ग पर जामुनझिरिया नाले की उफनती पुलिया से एक बाइक सवार बाढ़ के पानी के बीच पुल को पार करते नजर आया। बाइक सवार का नाला पार करने का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। उफनते नालों पर सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं होने से राहगीर और वाहन चालक जल्दबाज़ी के चक्कर में इस प्रकार नाला पार करते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं।

बता दें कि हाल ही में मडियादो वर्धा मार्ग पर एक बाइक सवार की नाले में बाइक सहित बहकर मौत भी हो चुकी है। बावजूद लोग जोखिम उठाने से नही चूकते हैं। इस समय जिले की सभी नदियों के साथ छोटे, छोटे जंगली नाले उफान पर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments