जबलपुर, हिट वॉइस न्यूज : जबलपुर में मानसून का आगाज हुए कुछ दिन ही हुए है लेकिन लगातार हो रही बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है बारिश की पहली फुहार ने ही शहर वासियों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है शहर में लोगों को हर जगह जल भराव का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं जबलपुर में रोडों की हालत की गंभीर नजर आ रही है।
इसके साथ ही शहर में चल रहे अधूरे निर्माण से भी लोग प्रशासन की आलोचना करते नजर आ रह है। लोगों का कहना है कि टैक्स वसूली के व्यक्त तो प्रशासन लोगों से एक फिक्स डेट तय कर टैक्स की वसूली करती है लेकिन शहर में हमारे टैक्स के पैसे को का कोई काम नहीं होता है उस पैसे से प्रशासन एवं सरकार अपने थैले में डाल निकाल जाती है।
ये भी पढ़ें :-
- पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मियों का अमानवीय व्यवहार वीडियो वायरल
- सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक ने फेसबुक पोस्ट कर कुलपति गौतम बंधुओं पर इशारों इशारों पर बोला बड़ा हमला
- विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती प्रक्रिया पर लगातार खड़े हो रहे सवाल, एक ही परिवार के चार लोगों का हो गया चयन
- Jabalpur News : गोलछा बारात घर के सामने कार डिवाइडर पर जा चढ़ी, काफी देर तक यातायात रहा अवरुद्ध