मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौरे के राजेंद्र नगर के ट्रेजर उन में बनी EWS टाउनशिप में इन दिनों लोग गुंडों के डर से पलायन करने को मजबूर है कई लोगों ने तो अपने घरों के बाहर “मेरा घर बिकाऊ है” तक के पोस्टर लगा रखा है। इतना ही नहीं बीते कुछ वर्षों से 25 परिवारों ने यह से पलायन भी कर चुका है वहीं अन्य कई रहवासियों ने भी डर की वजह से अपने घरों के बाहर “मेरा घर बिकाऊ है” पोस्टर लगा दिए हैं।
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों, गुंडागर्दी और नशाखोरी से गुंडे हमें परेशान कर चुके हैं। जिसकी शिकायत भी हमने कई बार पुलिस से कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। इस क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग भी नहीं करती हम लोग पूरे सिस्टम से थक चुके हैं। इस वजह से खुद घर बेच कर पलायन करने में मजबूर है हम लोगों के पास घर छोड़ कर जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।
पलायन की खबर सामने आने के बाद जोन-1 के डीसीपी आदित्य मिश्र भारी बरसात में टाउनशिप के रहवासियों से मिलने के लिए पहुंचें। उन्होंने रहवासियों से चर्चा करते हुए शिकायत सुनी उसके बाद लाइट, सीसीटीवी, पेवर ब्लाक लगवाने को लेकर बात कही साथ ही बिल्डर मनीष कालानी के प्रतिनिधि को भी चेताया। अब जल्द ही इस कार्य को पूरा करना होगा साथ ही सभी किरायदारों का सत्यापन भी करवाया जाए
ये भी पढ़ें :-
- पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसकर्मियों का अमानवीय व्यवहार वीडियो वायरल
- सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक ने फेसबुक पोस्ट कर कुलपति गौतम बंधुओं पर इशारों इशारों पर बोला बड़ा हमला
- भाजपा मण्डल अध्यक्ष राममनोहर तिवारी पर कार्यवाही ना होने के चलते पत्रकारों ने सौंपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन