Homeजबलपुरएचएलए कैम्प में थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़त करा सकेंगे इलाज, रविवार...

एचएलए कैम्प में थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़त करा सकेंगे इलाज, रविवार को है शिविर

एचएलए कैम्प में थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़त करा सकेंगे इलाज, रविवार को है शिविर
जबलपुर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के बच्चा वार्ड में 27 मार्च 2022 को नि:शुल्क एचएलए कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप रविवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। शिवर में थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़तों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा। थैलेसीमिया व सिकिल एक अनुवांशिक बीमारी है जो परिजन की लापरवाही या जानकारी ना होने की बजह से होता है इसलिए हर वर्ष को शादी से पहले कुंडली मिलाने की तरह, थैलेसीमिया माइनर एचबीए-2 की भी जांच करवाना चाहिए जिससे बच्चा इस बीमारी के साथ पैदा ना हो सके। एचएलए कैम्प में थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़त के परिजन परिचित रिशतेदार निशुल्क अपना सेम्पल देकर मिलन करवा सकते हैं। जिसको मिलान होने पर संबंधित पीडि़तो को लाभ मिल सकेगा. इस बीमारी से पीडि़तो बच्चों को राहत मिलेगी।
कैंप में डॉ प्रकाश सतवानी यूएसए, डॉ प्रीति मालपानी इंदौर, डॉ मानिका लाजरस के द्वारा मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा और दिशा वेलफेयर समिति, थैलेसीमिया जनजागरण समिति टीम जबलपुर व सभी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ संजय मिश्रा, डॉ शरद जैन के मार्गदर्शन में कैंप में आने वालों का लाभ मिल सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments